Posts

Showing posts from December, 2025

बांग्लादेश: पति की हत्या के बाद कैसे बनीं खालिदा जिया पहली महिला प्रधानमंत्री? जानिए पूरा राजनीतिक सफर

Image
(Report journalist Mohammad Sayeed Pathan) नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख नेता बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन के साथ ही बांग्लादेश की राजनीति का एक निर्णायक और प्रभावशाली अध्याय समाप्त हो गया है। खालिदा जिया ने दशकों तक देश की राजनीति को दिशा दी और सत्ता व विपक्ष—दोनों भूमिकाओं में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। BNP ने की निधन की पुष्टि BNP ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर खालिदा जिया के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा कि उनका निधन सुबह करीब छह बजे, फज्र की नमाज के तुरंत बाद हुआ। पार्टी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए समर्थकों से भी दुआ करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सामान्य जीवन से सत्ता के शिखर तक का सफर प्रारंभिक जीवन खालिदा जिया का जन्म 15 अगस्त 1945 को ब्रिटिश भारत के दिनाजपुर जिले (वर्तमान बांग्लादेश) में हुआ था। उनका शुरुआती जीवन सामान्य...

उन्नाव रेप कांड: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर लगाई रोक, सीबीआई की दलीलों को माना गंभीर

Image
नई दिल्ली। उन्नाव रेप कांड, जिसने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया था, एक बार फिर न्यायिक बहस के केंद्र में है। इस मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर तत्काल रोक लगाते हुए यह स्पष्ट संकेत दिया है कि नाबालिग से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में न्याय का पैमाना केवल तकनीकी आधार पर नहीं तौला जा सकता। दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश को चुनौती देते हुए सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने बेहद अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि सामान्य परिस्थितियों में यदि कोई व्यक्ति जेल से बाहर आ चुका हो, तो अदालत उसकी स्वतंत्रता छीनने से परहेज करती है, लेकिन यह मामला अलग है, क्योंकि कुलदीप सेंगर अभी भी एक अन्य मामले में जेल में बंद है। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाने का आदेश दिया। सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सख्त रुख अपनाते हुए अदा...

पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार: 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
(जर्नलिस्ट मोहम्मद सईद पठान की रिपोर्ट) #संतकबीरनगर। जिस पिता के कंधों पर बेटी की सुरक्षा, विश्वास और भविष्य की जिम्मेदारी होती है, उसी रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। संतकबीरनगर में एक सौतेले पिता पर अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ #दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप सामने आया है। यह मामला न केवल एक #आपराधिक_घटना है, बल्कि समाज, परिवार और व्यवस्था—तीनों के लिए चेतावनी भी है। पीड़िता कक्षा पांच की छात्रा है और मूल रूप से #देवरिया जिले की निवासी है। वह अपनी मां के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। पीड़िता की मां #उत्तर_प्रदेश_पुलिस में #कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। करीब दस वर्ष पूर्व पहली शादी टूटने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। पीड़िता उनकी पहली शादी से है। विडंबना यह रही कि जिस व्यक्ति को घर का संरक्षक माना गया, वही उसकी मासूमियत का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया। आरोप है कि दो दिन पूर्व सौतेले पिता ने #नाबालिग_छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। भय, मानसिक आघात और #सामाजिक डर के बीच बच्ची चुप रही, लेकिन जब दर्द और डर ...

हत्या के प्रयास के मामले में थाना धनघटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार

Image
(Report Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना धनघटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 01 अभियुक्त एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अभय नाथ मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 613/2025 (धारा 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस) में वांछित अभियुक्त त्रिपुरारी चौहान पुत्र स्व. रामदरश, निवासी बेलदारी टोला, थाना कोतवाली खलीलाबाद तथा एक बाल अपचारी को दिनांक 28 दिसंबर 2025 को ग्राम प्रजापति से नियमानुसार गिरफ्तार/अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर...

सरकारी योजनाओं के नाम पर 82 लाख की साइबर ठगी, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Image
(Report and Edit by Mohammad Sayeed) संतकबीरनगर। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों के बैंक खाते खुलवाने और उनमें अवैध लेन-देन कराने वाले गिरोह का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके माध्यम से पीड़ित के खाते से करीब 82 लाख रुपये का लेन-देन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी साइबर अमित कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम श्री जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 20 दिसंबर 2025 को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते— प्रशान्त पुत्र राजेश यादव, निवासी शिवसरा, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर। अभिनव पुत्र अरविन्द कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय, निवासी एग्रो कॉलोनी, खलीलाबाद, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर। सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्व...