पीएम मोदी के सहयोग और सीएम योगी के प्रयास से उत्तर प्रदेश का हो रहा है चौमुखी विकास-: विधायक जय चौबे


संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित विविध कार्यक्रमों में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उद्बोधन का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 वीडियों वैन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ब्रासवेयर क्लस्टर, बखिरा द्वारा पीतल एवं फूल धातु से निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी सहित जनपद के विभिन्न विभागों जैसे-स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कन्या सुमंगला योजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आवास योजना आदि से सम्बंधित कल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी से सम्बंधित प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मा0 विधायक खलीलाबाद, श्री दिग्विजय नारायण ‘‘जय चैबे’’ ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी सहित जनपद के सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताया। श्री जय चैबे ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुरूआत किये जाने एवं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के प्रति उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में एक कहावत को उधृत करते हुए कहा कि ‘‘A person who moves not forward, goes backward’’ मतलब यदि हम विकास के पथ पर अग्रसर नही हैै तो समय के साथ हम पीछे चले जायेगें।


मा0 विधायक जय चैबे ने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का देश एवं प्रदेश के चैमुखी विकास में योगदान एवं पंडित दीनदयाल  उपाध्याय, डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के सपनांे को साकार करने की दिशा में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उठाये गये विकासगत कदमों की सराहना करते हुए जनपद में इसके बेहतर क्रियान्वयन के प्रति सभी को धन्यवाद दिया और विभिन्न क्षेत्रों में जनपद के पूर्ण विकास के लिए निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्यो/योजनाओं में गतिशीलता लाने हेतु सभी को प्रेरित किया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अपने सम्बोधन के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि मा0 विधायक जय चैबे एवं मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री बहादुर निषाद का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस को गरिमामयी बनाने में समर्पित भूमिका के लिए मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय सहित जनपद के सभी अधिकारियों, जनपद के प्रगतिशील उद्यमियों, कृषकों, पत्रकारों एवं विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राआंे को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता की सौदंर्यता को रेखांकित करते हुए प्रदेश को ‘‘Melting Pot’’ की संज्ञा दिया तथा कहा कि यहां विभिन्न धर्म, जाति एवं भाषा के लोग विल्कुल सहज एवं सम्मानित भाव से अपना कार्य करते है।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किये उद्यमियों, कृषकों, स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा कामगारों को उपहार स्वरूप उपयोगी टूल-किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मगहर महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमांे में प्रतिभाग किये छात्राआंे को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित उद्यमियों में जनपद के श्री राम सिंह, बी0के चढ्ढा, मुजीबुल्लाह खान, श्याम पाण्डेय एवं उमेश चन्द्र मिश्र शामिल रहें। कृषक राजमनि यादव, रामनरेश चैधरी एवं रामसंवारें ओझा को बेहतर कृषि कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कुशल कारीगरि के लिए बृजेश (हलवाई),राम प्रसाद(राजमिस्त्री), साधना (दर्जी), बाबूलाल(मोची) को टूल-किट देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह एवं प्रदर्शनी में जनपद के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सम्मानित पत्रकार गण, उद्यमी,कृषक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।


सूचना विभाग


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर