प्रॉपर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने अपनी मां को किया आग के हवाले,और फिर


बस्तीः उत्तर-प्रदेश के बस्ती जिले से हम हर दिन आपको रूबरू कराते हैँ। बस्ती जनपद मे एक कलयुगी बेटे की ऐसी शर्मनाक करतूत सामने आयी है.जिसको सुनकर सभी लोग दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर है. इस निकम्मे बेटे ने महज कुछ जमीनों के लिए अपनी माँ के साथ ऐसा कुकृत्य किया जिसकी सपने में भी उसकी माँ ने कभी परिकल्पना नही की थी. इस कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच मे अपनी सगी माँ के ऊपर मिट्टी का तेल छिडकर कर जिन्दा जलाकर माँ को मारने की कोशिश की जिसमे माँ बुरी तरह से झुलस गई है और जिला अस्पताल मे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आपको बता दें कि डॉक्टरों ने वृद्ध महिला की हालत नाजुक बताया है दरअसल, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के माली पुरवा में माँ और बेटे में घर की प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसमे बेटे और बहू दोनो मिलकर अपने माँ को आये दिन प्रताड़ित करते थे।


वही बेटा पूरी प्रॉपर्टी को अपने नाम कराकर बेचने की फिराक मे हमेशा रहता था और उसके लिए पुरी कोशिश भी करता था .इतना ही नही उसकी एक बहन भी है उसको भी आये दिन वह मारता पीटता था। अपनी माँ को प्रताड़ित कर यह हमेशा ही इस बात का दबाव बनाता था कि ताकि प्रॉपर्टी हमारे नाम कर दे और हम इसका अपने हिसाब से उपभोग कर सके लेकिन माँ इस बात से इनकार करती रहती थी .फिलहाल बेटा कोई काम नही करता था और निठल्ला बना बैठा रहता है .इस बात को लेकर मां हमेशा उसे टोकती और डाटती रहती थीं कि दिन भर बैठे रहते हो कुछ काम बूत कर लिए करो. वही मां ने डेढ़ बर्ष पहले कर्ज लेकर बेटे की शादी भी करवा दी. जबकि कर्ज नही चुक नहीं पाई और कर्जदार लोग आये दिन परेशान करते रहते थे,


बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर