Posts

Showing posts from October, 2025

दो दशक पुराना प्रकरण: अपात्र व्यक्तियों को कृषि भूमि आवंटित करने के मामले में, जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान) मिशन संदेश संतकबीरनगर ।  जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मंशा से की जा रही सतत प्रशासनिक समीक्षा के क्रम में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई सामने आई है। वर्ष 2000 में अपात्र व्यक्तियों को कृषि भूमि आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार पाल को निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील खलीलाबाद से संबद्ध कर दिया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकरण राजस्व ग्राम रामपुर, तप्पा शिवबखरी, तहसील धनघटा से संबंधित है, जहाँ वर्ष 2000 में लेखपाल रहते हुए अशोक कुमार पाल ने भूमि आवंटन में नियमों की अनदेखी कर अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया था। क्या था मामला? जांच में यह पाया गया कि आवंटन हेतु स्वीकृत भूमि की सीमा 1.265 हे० (3.125 एकड़) निर्धारित थी, किंतु वर्ष 2000 में आवंटियों रामफेर, रामदौर, रामलौट पुत्रगण कुन्दन को इससे अधिक भूमि मिलाकर अनियमित रूप से लाभ दिया गया। आगे 06.11.2000 ...

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण: बेलहरकला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दूसरा वांछित आरोपी भी गिरफ्तार

Image
(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर । जिले में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बेलहरकला थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के संवेदनशील प्रकरण में वांछित दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस की यह कार्यवाही न केवल अपराधियों के विरुद्ध क़ानूनी कठोरता का संदेश देती है, बल्कि पीड़ित परिवार के प्रति न्याय की उम्मीद भी सुदृढ़ करती है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्वदवन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस टीम ने वांछित आरोपी मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, निवासी ग्राम पसनारा थाना बेलहरकला को रमवापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसे विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया। घटना की पृष्ठभूमि दिनांक 08.09.2025 को नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म का गंभीर अपराध घटित हुआ था। पीड़िता की माता द्वारा दिनांक 10.09.2025 को थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र देक...

आधार कार्ड अपडेट फीस में बड़ा बदलाव: आम जनता पर क्या पड़ेगा प्रभाव? पढ़िए इस खबर में

Image
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आधार कार्ड अपडेट फीस में बड़ी बढ़ोतरी की है, अचानक हुई यह बढ़ोतरी आम लोगों के जीवन में कई तरह की भावनाएं और चिंता लेकर आई है। एक नवंबर 2025 से सरकार के आधार में कुछ खास बदलाव करने की फीस बढ़ा दी है, जिस कारण अब आम लोगों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है, फीस में कितनी बढ़ोतरी की गई है।  👉नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल या ईमेल जैसे ज़रूरी विवरण अपडेट करने के लिए अब 75 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जो पहले 50 रुपये थे। 👉वहीं, बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस, फोटो) के लिए 125 रुपये देने होंगे, जबकि पूर्व में यह 100 रुपये था। 👉बच्चों के लिए 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की उम्र में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अभी भी मुफ्त है, और 7-15 वर्ष के बच्चों के लिए यह छूट 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी भावनात्मक पक्ष सामान्य नागरिकों के लिए यह बदलाव कई भावनाओं से भरा है। बहुत से लोग छोटे-छोटे अपडेट्स के लिए अब अतिरिक्त पैसे खर्च करने को मजबूर होंगे, जिससे आर्थिक दबाव महसूस हो सकता है। ग्रामीण इलाकों और गरीब तबके के लोगों पर इसका असर ज्यादा होगा, जहां छोटी-छोटी फीस भी...

आधार कार्ड अपडेट नियम 2025: 1 नवंबर से बड़े बदलाव, बिना आधार सेंटर गए नाम-पता जन्मतिथि अपडेट करना होगा और आसान

Image
नई दिल्ली।आधार कार्ड धारकों के लिए 1 नवंबर 2025 से ऑनलाइन अपडेट में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब उपयोगकर्ता बिना कोई दस्तावेज़ अपलोड किए, नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। दस्तावेज़ सत्यापन अब स्वचालित रूप से सरकारी डेटाबेस से होगा, जिससे प्रक्रिया और तेज़ और सरल हो जाएगी .1 नवंबर से लागू नए नियम अब नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर का ऑनलाइन अपडेट बिना दस्तावेज़ अपलोड किए हो सकेगा .केवल बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा .पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा और स्कूल रिकॉर्ड से UIDAI जानकारी सत्यापित करेगा .डॉक्यूमेंट अपलोड की आवश्यकता खत्म — स्वचालित सत्यापन होगा फीस और केंद्र संबंधी बदलाव नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल या ईमेल अपडेट के लिए फीस 75 रुपये कर दी गई (पहले 50 रुपये थी) .बायोमेट्रिक अपडेट के लिए फीस 125 रुपये हो गई (पहले 100 रुपये थी) .5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त, 7-15 वर्ष के बच्चों के लिए यह 30 सितंबर 2026 तक मुफ्त है पैन-आधार लिंकिंग अनिवार्य सभी पैन धारकों को ...

हौसले को सलाम: डॉ. नीरजा गोयल ने एडवेंचर की दुनिया में रचा इतिहास, शिवपुरी में 109 मीटर ऊँचाई से की बंजी जंप

Image
(Report- Mohammad Sayeed Pathan) ऋषिकेश/शिवपुरी। पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली डॉ. नीरजा गोयल ने अब रोमांच और साहस के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने शिवपुरी स्प्लैश बंजी जंपिंग में 109 मीटर की ऊँचाई से जंप कर अद्भुत साहस का प्रदर्शन किया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के साथ, वह न केवल एडवेंचर स्पोर्ट्स में चर्चा का केंद्र बनीं, बल्कि प्रेरणा की मिसाल भी बनी हैं । नई ऊँचाइयों को छूता हौसला डॉ. नीरजा ने बताया कि उन्होंने यह जंप अपनी सीमाओं को तोड़ने और ‘डर पर विजय’ पाने के उद्देश्य से किया। बंजी जंपिंग के बाद वे 12,000 फीट की ऊँचाई से पैराग्लाइडिंग भी कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने पैरा सीलिंग, जेट राइडिंग और स्विमिंग (75 फीट) जैसे साहसिक कारनामे भी किए हैं। उन्होंने कहा, “एडवेंचर्स जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर देते हैं और मन में असंभव को संभव करने का आत्मविश्वास जगाते हैं।”खेल और साहस दोनों की नायिकाखेल जगत में डॉ. नीरजा पहले से ही एक प्रतिष्ठित नाम हैं—वे पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप (जापान) में भारत का प्रत...

युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित बाल अपचारी को, धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
(Report -Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं पर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा संचालित अभियान में थाना धनघटा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले वांछित बाल अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की गई। अभियोग संख्या 495/2025, धारा 87, 137(2) बीएनएस थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के अंतर्गत 21 अक्टूबर 2025 को उक्त बाल अपराधी को पकड़ कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जानकारी के अनुसार, वादिनी ने 6 अक्तूबर 2025 को थाना धनघटा में अपने प्रार्थना पत्र में शिकायत की थी कि उसकी पुत्री को आरोपी ने शादी का झांसा देकर भागा लिया था। पुलिस ने इस गंभीर महिला अपराध की प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल अपराधी को गिरफ्तार किया। किया।गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक श्री नंदू गौतम, हेड कांस्टेबल बदरे आ...

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने दी, शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
(Report -Journalist Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सहित जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर शहीदों के सम्मान में श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा, "शहीद जवानों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान की आहुति दी है, उनकी बहादुरी और त्याग हमें हमेशा जीने की प्रेरणा देता है। उनका बलिदान हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का औचित्य समझाता है। हम सभी को उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनना चाहिए। "एएसपी ने अपने भावुक वक्तव्य में कहा, "पुलिस स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि सुरक्षा और शांति के लिए हमारे साथी कितनी बड़ी कुर्बानी देते हैं। हम उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखेंगे और उनकी वीरता को सम्मानित करेंगे। "कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बलिदान भावना पुलिस बल के साहस और जिम्म...

“दीपावली : रोशनी का पर्व, सद्भाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी”

Image
(आलेख -मोहम्मद सईद पठान) आधुनिक समय में जब जीवन की रफ्तार तेज़ है और प्रतियोगिता की दौड़ ने रिश्तों की गर्माहट को कम कर दिया है, ऐसे दौर में दीपावली केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर बनकर सामने आती है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि घर की दीवारों पर जगमगाती रोशनी का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब मन के अंधेरे को भी दूर किया जाए। सभ्यता और संस्कृति का मूल संदेश प्रेम और सद्भाव है, और दीपावली उसकी सबसे सुंदर अभिव्यक्ति है। वर्तमान परिवेश में दीपावली का स्वरूप भले ही आधुनिक साधनों, इलेक्ट्रिक सजावट और बड़े-बड़े आयोजनों तक सिमट गया हो, परंतु इसकी आत्मा अब भी अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला मार्गदर्शन है। त्यौहार को मनाने का उद्देश्य केवल उपभोग नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी है। यह समय है जब हम रिश्तों में धूल जमा चुकी गलतफहमियों को हटाकर पुनः अपनत्व का दीप जला सकते हैं। साथ ही, दीपावली का पर्व हमें पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति भी संवेदनशील बनाता है। अनियंत्रित पटाखों का प्रयोग केवल शोर और प्रदूषण ही नहीं बढ़ाता, बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और पशु-पक्षियों के लिए ...

"बेहोशी में लुटी अस्मिता: होश में आया इंसाफ"। "बिटिया की आह बनेगी गवाही, दरिंदा अब सलाखों के पीछे"

Image
(Report by- Mohammad Sayeed journalist) संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला व बालिका सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जेल जाने के भय से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ✅ क्या है मामला दिनांक 17.10.2025 को वादी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 956/2025 धारा 137(2), 64(1)/123 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)V व 3(2)Va एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। ✅ कैसे हुई गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने आरोपी बदरे आलम पुत्र...

👉 प्यार के भ्रम में पनपी नफ़रत — झारखंड की मनीषा की हत्या के आरोपी प्रेमी को नहीं मिली जमानत

Image
#Mohammad_Sayeed_journalist #संतकबीरनगर । एक गैर प्रांत की युवती की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रेमी की जमानत अर्जी सत्र न्यायालय ने निरस्त कर दी है। अदालत ने माना कि आरोपी द्वारा युवती को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतारने का अपराध प्रथम दृष्टया गंभीर है तथा उसे जमानत का लाभ देना न्याय और समाज दोनों के लिए घातक संदेश हो सकता है। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान धनघटा थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि मृतका मनीषा (उम्र 19 वर्ष), मूल रूप से झारखंड के जिला चेवासा के ग्राम किन्पोसी की रहने वाली थी और तमिलनाडु में प्राइवेट नौकरी करती थी। वहीं आरोपी भोलेनाथ पुत्र चन्द्रबली, निवासी उमरिया बाजार, थाना धनघटा भी तमिलनाडु में उसी कंपनी में कार्यरत था। नौकरी के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए थे। ❗ प्यार से हत्या तक पहुंची कहानी जांच के अनुसार, जब भोलेनाथ युवती को अपने साथ 29 अगस्त 2025 को अपने गांव उमरिया लाया, तो यहां आकर भी मनीषा अपने दूसरे मित्र से मोबाइल पर बात करती रही। इसे लेकर कई दिनों तक विवाद होते रहे। 5 सितम्बर 2025 क...

संतकबीरनगर में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, 100 किलो पटाखे के साथ तीन गिरफ्तार

Image
( Report -Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर (बखिरा)। पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस ने त्योहारी अवधि से पहले चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दो स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 100 किलो (06 बोरी) अवैध पटाखा जब्त किया। इस मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम को अवैध पटाखा बेचने और भंडारण की सूचना एक विशेष मुखबिर से मिली। तुरंत की गई कार्रवाई में नन्दौर बाजार एवं सहजनवा तिराहा से कुल 04 बोरी (~75 किग्रा) व 02 बोरी (~25 किग्रा) में रखे पटाखे बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त 👉अर्जुन बरनवाल, पुत्र रामसुरेश बरनवाल — ग्राम नावध, थाना बखिरा, संतकबीरनगर 👉श्याम बरनवाल, पुत्र रामसुरेश बरनवाल — ग्राम नावध, थाना बखिरा, संतकबीरनगर 👉ओमप्रकाश गुप्ता, पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता — ग्राम कस्बा बख...

विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण में घोटाले की आशंका: सीबीआई जांच की मांग पर अडिग संघर्ष समिति

Image
👉 बिजली कर्मियों ने उठाए पांच गंभीर सवाल, कहा — प्रदेश की संपत्तियों को ‘कौड़ियों के मोल’ बेचने की साजिश 👉दीपावली से पहले बिजली कर्मियों को भी मिले बोनस : संघर्ष समिति की मांग (रिपोर्ट -मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की प्रक्रिया को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में “बड़े घोटाले की आशंका” है। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निजीकरण के पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने और निजीकरण का निर्णय तत्काल निरस्त करने की मांग की है। संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली से पहले 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा का स्वागत किया, साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में दीपावली के समय अभूतपूर्व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले बिजली कर्मियों को भी बोनस दिया जाना चाहिए। ❖ निजीकरण पर उठे पांच गंभीर सवाल संघर्ष समिति ने पांच प्रमुख बिंदुओं के आधार पर सरकार से गंभीर सवाल उठाए हैं— 1. डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 2024 की भूमिका: संघर्ष समिति के पदाधिकारी ...

डीआईजी_गोरखपुर व एसपी महाराजगंज ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को किया जागरूक

Image
फरेंदा में आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर (Report -Menaka Kashyap) महाराजगंज । मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज S.Chanappa एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा थाना फरेंदा क्षेत्र के अंकुर पैलेस में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, महिलाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीआईजी महोदय ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। समाज में महिलाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, समाज उतना ही सशक्त और सुरक्षित बनेगा। डीआईजी महोदय ने महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में महिलाएं तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 1930 (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन) और 1...

मिशन शक्ति 5.0:: डीआईजी_गोरखपुर व #एसपी_महाराजगंज ने लगाया चौपाल, महिलाओं को किया जागरूक

Image
(Report - Menaka kashyap) महाराजगंज । मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने सोमवार को थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बोकवा में चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं व छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर डीआईजी महोदय ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कियाए जाएगा, और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता) आदि पर संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षा का भरोसा दिला रही है बल्कि उन्हें आत्मरक्षा के प्रति भी जागरूक कर रही है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आत्मरक्षा...

डीआईजी गोरखपुर ने थाना फरेंदा का किया निरीक्षण, मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली देखी

Image
(Report -Menaka Kashyap) त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था व मिशन शक्ति अभियान को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश महाराजगंज । पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर रेंज ने मंगलवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान थाना फरेंदा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। #maharajganjpolice  निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्र का भी दौरा किया और वहाँ संचालित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। उन्होंने महिला बीट अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने, जनजागरूकता बढ़ाने तथा समाज में सकारात्मक संदेश देने क...

मिशन शक्ति 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीमों ने गांव-गांव चौपाल लगाकर किया महिला जागरूकता अभियान

Image
👉महिलाओं को बताया गया उनके अधिकार, सुरक्षा उपाय और सरकारी योजनाओं की जानकारी (Report Mohammad Sayeed) संतकबीरनगर। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीमों द्वारा रविवार को विभिन्न गांवों में महिला सशक्तिकरण चौपाल एवं बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जनपद के सभी सर्किल क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बहु-बेटियों एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न थानों के अंतर्गत गांवों — 👉खलीलाबाद के छोटी सिरौली, पटखौली, 👉दुधारा के तिलजा, बिगरा अव्वल, मुनाफनगर, 👉धनघटा के लाहौर व ठठरा, 👉महुली के लहुरैगांव व ठठरा, 👉मेंहदावल के कुसौना कला, नौलखा, बढ़या ठाठर, 👉बखिरा के रसूलावाद, अमरडोभा, सहजनवा तिराहा, 👉बेलहरकला के गनवरिया, स...

चलती कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला — चालक बाल-बाल बचा

Image
(#Report_Mohammad_Sayeed_Pathan) संतकबीरनगर। खलीलाबाद क्षेत्र के निदुला हाईवे पर रविवार दोपहर एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से तेज धुआं निकलने लगा, जिससे चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और बाहर निकल आया। कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार धू-धू कर जल उठी। सूचना मिलते ही थाना खलीलाबाद पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी और तत्परता का परिचय देते हुए आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की ताकि कोई अन्य वाहन या राहगीर प्रभावित न हो। हादसे में कार चालक सुरक्षित बच गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि तकनीकी खराबी या बैटरी के ओवरहीट होने की वजह से यह आग लगी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन चालक की सूझबूझ और पुलिस-फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। #highlightever...

नशा मुक्त समाज के लिए पहल — प्रदीप सिसोदिया ने उठाई गोपनीय हेल्प डेस्क की मांग, एसपी ने दिया आश्वासन

Image
संतकबीरनगर।  जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रगति सेवा संस्थान के संयोजक प्रदीप सिंह सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना से मुलाकात कर एक गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी करने की मांग की है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिक बिना अपनी पहचान उजागर किए ड्रग्स व नशा माफियाओं की सूचना पुलिस को दे सकेंगे। प्रदीप सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान में लोग भय और सामाजिक दुश्मनी के डर से प्रशासन को नशा कारोबारियों की जानकारी देने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक ऐसा गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी किया जाए, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम और पता पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, तो ड्रग माफियाओं के खिलाफ सटीक सूचना आसानी से मिल सकेगी और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी। इस पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने शीघ्र ही गोपनीय हेल्प डेस्क नंबर जारी करने का आश्वासन दिया। प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि इस अभियान में युवाओं, अभिभावकों और समाज के संभ्रांत लोगों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा — “आज यदि हम नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होते हैं, तो कल हमारे बच्चे एक स्वच्छ,...

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने खलीलाबाद में किया अल सिफा कलेक्शन और मदनी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, पार्टी की नगर समिति बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने गुरुवार को खलीलाबाद में पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सलमा मार्केट स्थित “अल सिफा कलेक्शन” का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने अंसार टोला स्थित “मदनी मेडिकल स्टोर” का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. अय्यूब ने कहा कि व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं की पहल सराहनीय है। उन्होंने शुभारंभ के दौरान व्यापार में उन्नति और समृद्धि की कामना की। उद्घाटन के दौरान डॉ. मोहम्मद अय्यूब ने आगे कहा कि व्यापार और शिक्षा समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पीस पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि समाज में आर्थिक और सामाजिक जागरूकता फैलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हर वर्ग एकजुट होकर अपने अधिकारों और सम्मान के लिए खड़ा हो। छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देना ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है। डॉ. अय्यूब ने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ सम...

कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने पर ब्लॉक प्रमुख समेत छह: नामजद और सौ अज्ञात पर मुकदममा दर्ज

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर।  जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 के उल्लंघन कर धरना-प्रदर्शन करना सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थकों को भारी पड़ गया। मामले में कलेक्ट्रेट नजीर की तहरीर पर सदर कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसमें ब्लॉक प्रमुख समेत सात नामजद और करीब सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर को सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पिछले चार वर्षों से ब्लॉक में विकास कार्य ठप पड़े हैं। करोड़ों रुपये की स्वीकृति होने के बावजूद कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि विपक्षी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की शिकायतों के कारण प्रशासन विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिससे जनता में आक्रोश है। धरना-प्र...

विदेश में रोजगार का सुनहरा अवसर : गोरखपुर में 14 व 15 अक्टूबर को होगा रोजगार महाकुंभ, 10,655 पदों पर भर्ती

Image
(रिपोर्ट -मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर।  जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय ने जानकारी दी है कि जनपद संतकबीरनगर के कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में किया जाएगा। इस दो दिवसीय महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें कुल 10,655 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रमुख पदों में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर शामिल हैं। वेतनमान (रुपये प्रति माह) 👉सुपरवाइजर रिगिंग (UAE और ओमान): ₹1,20,769 👉मोबाइल पंप ऑपरेटर: ₹90,643 👉ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर (UAE): ₹72,514 👉फोरमैन सिविल: ₹66,422 👉हैवी ट्रक ड्राइवर (UAE): ₹58,011 👉हैवी बस चालक (UAE): ₹53,177 👉शटरिंग कारपेंटर: ₹28,800 👉कं...

“धर्म, न्याय और मर्यादा के बीच—जब न्याय के मंदिर में उछला जूता, और संवैधानिक मौन ने खड़े किए कई सवाल”

Image
(आलेख -मोहम्मद सईद पठान) भारत की न्याय व्यवस्था को सदैव “संविधान की आत्मा” कहा गया है। यहाँ निर्णय भावनाओं से नहीं, साक्ष्यों और विधि के सिद्धांतों से दिए जाते हैं। किंतु जब उसी न्याय के मंदिर में—जहाँ हर शब्द तौला जाता है—एक वकील “ सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ” का नारा लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश (CJI) की ओर जूता उछाल देता है , तो यह केवल एक व्यक्ति का आवेश नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक चेतना पर एक गहरी चोट बनकर उभरता है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उस वकील का लाइसेंस निरस्त कर दिया है और उसे देश के किसी भी न्यायालय में वकालत करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय संस्थागत अनुशासन के पक्ष में अवश्य है, परंतु सबसे बड़ा सवाल अब भी अनुत्तरित है — आखिर उस वकील पर कोई मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ? और CJI ने कोई आपराधिक कार्रवाई करने से परहेज क्यों किया? क्या यह “न्यायिक संयम” था, या फिर “संवैधानिक मौन” जिसने समाज में उलझन छोड़ दी? यह केवल एक न्यायिक घटना नहीं, बल्कि नैतिक और भावनात्मक विमर्श का विषय बन गया है। एक ओर आस्था की रक्षा के नाम पर न्यायालय की गरिमा भंग होती है, ...

संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शांति भंग में 11 अभियुक्त गिरफ्तार, सड़क दुर्घटना में पीआरवी ने दिखाई तत्परता, यातायात नियम उल्लंघन पर वसूले ₹3.69 लाख

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। जनपद पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को लगातार अभियान चलाया। इस दौरान शांति भंग की धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 🔹 थाना-वार गिरफ्तारी विवरण — थाना महुली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना बखिरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का यह अभियान जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है। 🚓 पीआरवी "ऑफ द डे": सड़क दुर्घटना में दिखाया मानवीय चेहरा थाना दुधारा क्षेत्र के सालेहपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति — मुकेश पुत्र अज्ञात, सुन्दर पुत्र उदयराज निवासी ग्राम रानीपुर, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती, इस्तियाक पुत्र अज्ञात निवासी साफियाबाद, थाना...

थाना महुली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद की पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना महुली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त मानसिंह विश्वकर्मा पुत्र जयप्रकाश विश्वकर्मा निवासी देवापार थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर को सोमवार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को मैन्सिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। विदित हो कि अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना महुली में वादी द्वारा अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य संकलन किया और तत...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ — जनपद में 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

Image
(Report - Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर।  जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ शनिवार को भव्य आयोजन के साथ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर तथा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि— “संचारी रोगों की रोकथाम में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। अगर लोग स्वच्छता, साफ पानी और मच्छरजनित बीमारियों के प्रति सजग रहें, तो संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।” जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे दिमागी बुखार (AES/JE) एवं अन्य संचारी रोगों के रोकथाम और बचाव हेतु जनजागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई, जलजमाव से बचाव, मच्छर नियंत्रण, हाथ धोने की आदत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। प्रचार वाहन भी जनपद के प्रत्येक गां...

सरदार पटेल विद्यालय में यातायात नियमों और नारी सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
(रिपोर्ट -मोहम्मद सईद पठान मान्यता प्राप्त पत्रकार) खलीलाबाद, संतकबीरनगर। सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरमपुर, खलीलाबाद में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता अभियान और नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों को समझाया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न केवल उनके लिए बल्कि समाज के हर नागरिक के लिए आवश्यक है। बच्चों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसी बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही, नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत छात्राओं और छात्रों दोनों को महिलाओं के अधिकार, शिक्षा का महत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि लड़कियां समाज की रीढ़ हैं और उन्हें शिक्षा तथा आत्मरक्षा दोनों में सक्षम बनाना समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी परमहंस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने हेलमेट और सीट...

लोकतंत्र रक्षक सेनानी परिषद की आवाज़ : “उपेक्षा बंद हो, मिले उचित अधिकार”

Image
लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान को लेकर परिषद ने सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र (रिपोर्ट -मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर ।  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संगोष्ठी के दौरान लोकतंत्र रक्षक सेनानी एकता परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने महामहिम राष्ट्रपति तथा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित 10 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी संतकबीरनगर को सौंपा। मांगपत्र में कहा गया कि लोकतंत्र सेनानी अब जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन देश के कई प्रदेशों में उनकी उपेक्षा हो रही है। कुछ राज्यों की सरकारें उन्हें केवल अल्प सुविधाएँ देकर टालमटोल कर रही हैं। परिषद ने ऐसे सौतेलेपन के व्यवहार को तत्काल बंद करने और लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान तथा सुविधा हेतु ठोस नीति बनाने की मांग की। मुख्य मांगें इस प्रकार हैं: लोकतंत्र सेनानियों को फ्रीडम फाइटर घोषित किया जाए। चार प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कर उनके पौत्र-पौत्रियों को नौकरी की गारंटी मिले। राष्ट्रपति एवं राज्यपालों द्वारा विधान परिषदों और विधानसभाओं में सेनानियों के प्रतिनिधि नामित किए जाएं। जिन सेनानियों की धर्मपत्नी नहीं है, उ...