Posts

Showing posts from September, 2025

नारी सशक्तीकरण की मिसाल : श्रेया बनी संतकबीरनगर की एक दिन की एसपी

Image
रिपोर्ट - मोहम्मद सईद जर्नलिस्ट/एडिटर  संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा श्रेया चौधरी पुत्री हृदयराम, निवासी छोटी सरौली, थाना कोतवाली खलीलाबाद को एक दिन का पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर बनाया गया। एसपी की भूमिका निभाते हुए श्रेया चौधरी ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधीनस्थ अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अपनी नई जिम्मेदारी में छात्रा ने न केवल लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना बल्कि न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया। जनसुनवाई के बाद श्रेया चौधरी ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 की मूल भावना, पुलिस की कार्यप्रणाली और महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। छात्राओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 108 एम्बुलेंस, 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन और 1076 मुख्यमंत...

सरिता त्रिपाठी हत्याकांड का पर्दाफाश : आरोपी निकला करीबी रिक्शा चालक, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने भेजा जेल

Image
(journalist Mohammad Sayeed) संतकबीरनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरिराम गौतम को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून के शिकंजे से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। घटना 27 सितंबर की शाम से जुड़ी है। मृतका सरिता त्रिपाठी, जो अक्सर आरोपी की ई-रिक्शा से सफर करती थी, आरोपी के रूम तक पहुंची, जहां रात के सन्नाटे में उसकी जिंदगी बेरहमी से खत्म कर दी गई। आरोपी ने किराए के बकाए और आपसी विवाद को वजह बताते हुए हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि विवाद के दौरान गुस्से में उसने सरिता के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर लाश को नहर किनारे फेंककर लौट आया। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा, ई-रिक्शा, मृतका का मोबाइल, आरोपी का मोबाइल और निर्वाचन कार्ड बरामद किया गया। बरामदगी ने न सिर्फ घटना की पुष्टि की बल्कि पुलिस की विवेचना को मजबूती भी दी। यह घटना दिल दहला देने वाली है। एक ओर य...

बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, 10 मुकदमे दर्ज

Image
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली । शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अब तक 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। 🔹 10 मुकदमे दर्ज, तौकीर रजा पर बलवा कराने का आरोप एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद अलग-अलग स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें कोतवाली में 5, बारादरी में 2, जबकि थाना किला, प्रेमनगर और कैंट में एक-एक मुकदमा शामिल है। एक मुकदमे में मौलाना तौकीर रजा खां को बलवा कराने का मुख्य आरोपी बनाया गया है। 🔹 कड़ी निगरानी में चल रही कार्रवाई एसएसपी ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही 39 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और हिंसा के पीछे की साजिश की भी जांच कर रही है। 🔹 स्थिति नियं...

शारदीय नवरात्रि पर महिला सुरक्षा और मूर्ति विसर्जन को लेकर एसपी का कड़ा निर्देश

Image
(Report- Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर।  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार देर रात (26/27 सितंबर 2025) को गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व , मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम , महिला सुरक्षा , मिशन शक्ति अभियान 5.0 और कानून-व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश शांति समिति की बैठकें: सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी सौहार्द बनाए रखें। पंडालों और मंदिरों पर निगरानी: पूजा-पंडालों, शक्ति मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। डीजे पर नियंत्रण: डीजे संचालकों को एडवाइजरी/नोटिस जारी कर निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन व आपत्तिजनक गीतों पर रोक लगाने को कहा गया। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: अफवाह फैलाने वालों और शांति भंग करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। महिला सुरक्षा: एंटी-रोमियो स्क्व...

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने थाना कोतवाली खलीलाबाद का किया औचक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव व पारदर्शिता पर दिए सख्त निर्देश

Image
(Report-Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। महत्वपूर्ण प्रशासनिक पारदर्शिता और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने शनिवार (27.09.2025) को थाना कोतवाली खलीलाबाद के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की और खामियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। 📑 अभिलेखों के रखरखाव पर जोर एसपी ने आदेश दिया कि आर्डर बुक न्यायालय, NBW/कुर्की आर्डर बुक, सम्मन आर्डर बुक, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और बीट सूचना रजिस्टर जैसे सभी अभिलेख अद्यतन व व्यवस्थित रूप से रखे जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 👩‍🦰 महिला हेल्प डेस्क पर विशेष निर्देश निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया गया। एसपी ने वहाँ तैनात महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि आने वाली हर महिला फरियादी की समस्याओं को सहानुभू...

सशक्त नारी, सुरक्षित समाज : मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली समझाई गई

Image
(Report-Mohamamd Sayeed) मिशन संदेश   संतकबीरनगर।  महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, स्वालंबन और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन_शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शनिवार (27 सितंबर 2025) को थाना धनघटा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोचरी की छात्राओं को आमंत्रित किया गया। थाने की कार्यप्रणाली और FIR पंजीकरण की जानकारी प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे और पुलिस टीम ने छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने की प्रक्रिया, महिला अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, तथा विभिन्न आपातकालीन सेवाओं जैसे — 1090 (वुमेन पावर लाइन) 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) 112 (आपातकालीन डायल सेवा) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि वे निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है। जागरूकता व आत्मनिर्भरता पर ...

IPS अधिकारी के घर में चोरी: राजधानी लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Image
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के विकासनगर क्षेत्र में बुधवार (23 सितंबर) की रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी। चोरी का शिकार बने घर के मालिक कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने वाले कड़े फैसलों के लिए चर्चित आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद हैं। वर्तमान में वह नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात हैं और परिवार सहित वहीं रहते हैं। कैसे हुई वारदात? सूत्रों के अनुसार, चोरों ने घर की खिड़की की ग्रिल काटकर प्रवेश किया। भीतर प्रवेश करने के बाद उन्होंने अलमारियां तोड़ डालीं और घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरी का पता तब चला जब बिजली विभाग के कर्मचारी घर पहुंचे और रिश्तेदार असित सिद्धार्थ ने घर का ताला खोला। भीतर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। क्या-क्या चोरी हुआ? असित सिद्धार्थ द्वारा दी गई तहरीर में चोरी हुए सामान का विवरण दर्ज है ₹50,000 नकद 3 कलाई घड़ियां और 2 दीवार घड़ियां 10 चांदी के सिक्के 2 चांदी के गिलास और 2 कटोरी गिफ्ट आइटम और हैरानी की बात, करीब 20 टोटियां भी चोर उखाड़ ले गए। कौन देखता था घर? मकान की देखरेख असित सिद्ध...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर वृक्षारोपण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संत कबीर नगर, कांटे मंडल – असनहरा क्षेत्र के बूथ संख्या 188 स्थित मां समय महारानी मंदिर, चंगेरा मंगेरा में बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने मंदिर परिसर में एक सागौन का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शैलेश कुमार राजभर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष और एकात्म मानववाद के प्रणेता थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, संगठन निर्माण और भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित रहा। ‘अंत्योदय’ का उनका सिद्धांत हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सेवा करने की प्रेरणा देता है।"  कार्यक्रम में बड़ी सं...

शारदीय नवरात्रि व मिशन शक्ति 5.0 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों संग की संयुक्त बैठक

Image
(Report and Edit by- Mohammad Sayeed) Santkabiranagar। शारदीय नवरात्रि पर्व एवं मिशन शक्ति अभियान 5.0 के सफल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना ने बुधवार देर रात गूगल मीट के माध्यम से जनपद स्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत की। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, बीडीओ, बीएसए, ईओ नगरपालिका, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक, यातायात प्रभारी, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी डायल 112, एफएसओ समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नवरात्रि पर्व की सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, रात्रिकालीन गश्त एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दिए गए प्रमुख निर्देश प्रत्येक क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया जाए तथा आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। पूजा-पंडालों, शक्ति मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सतर्कता सुनिश्चित की जाए। डीजे संचालकों को एडवाइजरी व नोटिस जारी कर ...

सीएमओ_कार्यालय में फर्जी डॉक्टरों का गिरोह पकड़ा गया, #फर्जी_महिला_डॉक्टर सहित गिरोह पुलिस के हवाले

Image
(वायरल खबर) संतकबीरनगर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (#CMO) कार्यालय में एक फर्जी महिला डॉक्टर पंजीकरण के सत्यापन के लिए पहुंच गई। मामला अल्ट्रासाउंड पंजीकरण से जुड़ा हुआ है, जहां सत्यापन हेतु आज़मगढ़ की एक महिला डॉक्टर को उपस्थित होना था, लेकिन उसकी जगह कोई दूसरी महिला पहुंच गई। सीएमओ डॉक्टर रामानुज कनौजिया ने जब उससे डिग्री और बैच से संबंधित सवाल पूछे तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी। शक गहराने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इस गिरोह को सीएमओ कार्यालय से सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायक अयोध्या प्रसाद लेकर आया था। सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी महिला डॉक्टर सहित गिरोह को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के भीतर फर्जी डॉक्टरों का गिरोह पकड़े जाने की घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस तरह का गिरोह लंबे समय से सक्रिय हो स...

बुनकर समाज के विकास पर मंथन: एकजुटता और आत्मनिर्भरता से ही होगा बुनकर समाज का विकास:- डॉ मोहम्मद नाजिम अंसारी

Image
रिपोर्ट - डॉ अब्दुल गनी , मोहम्मद सईद पठान द्वारा संपादित दिल्ली ।  बुनकर मजदूर विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जनाब शहाबुद्दीन अंसारी के निर्देशन में समिति की गतिविधियों को गति देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम अंसारी ने मंगलवार को धामपूर निवासी समाजसेवी सलीम अंसारी के आवास पर पहुंचकर बुनकर समाज के उत्थान, विकास और एकजुटता को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में बुनकर समाज की मौजूदा चुनौतियों, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने के कारणों तथा पारंपरिक रोजगार को संरक्षित व आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उपायों पर चर्चा की गई। डॉ. नाजिम अंसारी ने कहा कि आज जरूरत है कि बुनकर समाज संगठित होकर अपनी ताकत को पहचाने और शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी बताया कि समिति का उद्देश्य बुनकर मजदूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा समाज में आपसी एकजुटता को मजबूत करना है। इस दौरान सलीम अंसारी ने समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और संगठन सबसे...

सेवा से सशक्तिकरण तक : सहारा_चैरिटेबल ट्रस्ट की अनूठी यात्रा में महिलाओं को मिला आत्मनिर्भर बनने का मौका

Image
(रिपोर्ट- मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। समाज सेवा केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि कर्म से जुड़ी होती है, इसी भावना को साकार करने के लिए #सहारा_चैरिटेबल_ट्रस्ट निरंतर कार्यरत है,  16 जुलाई 2020 को डॉ. अख़लाक अहमद द्वारा स्थापित इस ट्रस्ट ने चार वर्षों की अल्प अवधि में सेवा और सहयोग की मिसाल कायम की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, रोड सेफ्टी, #महिला_सशक्तिकरण और #राष्ट्रीय_एकता जैसे क्षेत्रों में ट्रस्ट की सक्रिय भागीदारी समाज में नई दिशा दिखा रही है। कोरोना महामारी के दौरान जब पूरा देश संकट से जूझ रहा था, तब ट्रस्ट के सदस्य तन-मन-धन से ज़रूरतमंदों के साथ खड़े रहे। सैनिटाइजेशन, मास्क, ग्लव्स, इम्यूनिटी बूस्टर, खाद्य सामग्री और फल बाँटकर उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की। इसके साथ ही अब तक 15,000 से अधिक वृक्षारोपण, 1100 हेलमेट का निशुल्क वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सामाजिक जागरूकता अभियानों से यह ट्रस्ट आमजन को जीवन से जोड़ने वाले मुद्दों पर प्रेरित करता रहा है। इसी कड़ी में 21 सितंबर 2025, रविवार दोपहर 12 बजे शिवाय होटल, खलीलाबाद में महिलाओं के लिए सिलाई मशीन वितरण ...

ड्रग्स के विरुद्ध प्रगति सेवा संस्थान की हुंकार: पौली में युवाओं ने लिए नशामुक्त समाज का संकल्प

Image
(Report and Edit by- Mohammad Sayeed) संतकबीरनगर । युवाओं के भविष्य को नशे के दलदल से बाहर निकालने और समाज को सुरक्षित व सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रगति सेवा संस्थान के तत्वावधान में तथा यूथ आइकन प्रदीप सिसोदिया के संयोजन में “ड्रग्स नशा मुक्त जन अभियान” का आयोजन पौली विकास खंड के पौली चौराहे पर किया गया। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर नशामुक्त जनपद बनाने का संकल्प लिया। प्रदीप सिसोदिया का आह्वान कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप सिसोदिया ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा – “प्रत्येक बच्चा अपने पिता को हीरो मानता है, लेकिन जब पिता नशे की हालत में घर लौटता है तो परिवार तनाव और हिंसा का शिकार हो जाता है। यही माहौल बच्चों के भविष्य को अंधकार में ढकेल देता है।” उन्होंने बताया कि नशे की वजह से घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाएं, चोरी, छिनैती और यहां तक कि देह व्यापार जैसी सामाजिक बुराइयों में वृद्धि हुई है। नशे की लत के कारण परिवार अपनी संपत्तियां गंवा रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती ह...

“हक़ और अधिकार की लड़ाई” के लिए, बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक में गूंजा संकल्प

Image
Report - RR Yadav -Edit by Mohammad Sayeed मुरादनगर (गाज़ियाबाद)।  बुनकर मजदूरों के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जनाब शहाबुद्दीन अंसारी के निर्देशन में बुनकर मजदूर विकास समिति लगातार उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बैठकों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में समिति की बैठक 21 सितंबर 2025 को मुरादनगर, जिला गाज़ियाबाद में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि का उद्बोधन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुनकर और मजदूर समाज तभी तरक्की करेगा जब वह संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज की असली ताकत है, और यही ताकत हमें हर स्तर पर अपने हक दिलाने में मदद करेगी। डॉ. अंसारी ने आगे कहा कि समिति का उद्देश्य न केवल मजदूरों और बुनकरों की आर्थिक समस्याओं को दूर करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक और शैक्षिक रूप से भी सशक्त बनाना है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे समिति से जुड़कर समाज सुधार की दिशा में सक्रिय भूमिक...

बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक में एकजुटता का आह्वान

Image
(Edit by- Mohammad Sayeed-Report- Dr Abdul Gani) लोनी (गाज़ियाबाद)।  दिनांक 20 सितंबर 2025 को बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक अल्वीनगर लोनी में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य अतिथि का संबोधन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनकर और मजदूर समाज की तरक्की और अधिकारों की लड़ाई में संगठन की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर समिति को मजबूत बनाने का आह्वान किया। डॉ. अंसारी ने कहा कि यदि हम सब मिलकर साथ चलेंगे तो समाज की आवाज़ और बुलंद होगी। प्रतिभागियों ने रखे विचार सभा में मौजूद हाजी मोहम्मद अहमद, अयूब अंसारी, गुड्डू अंसारी, शहजाद अंसारी, शकील अंसारी, हाफिज खलिक अंसारी, हाफिज अनीस अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज की प्रगति की गारंटी है। बैठक का उद्देश्य बैठक में यह तय किया गया कि समिति द्वारा बुनकर और मजदूर वर्ग की समस्याओ...

न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला: तीन बच्चियों के हत्यारे पिता और उसके दोस्त को आजीवन कारावास

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद) संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई तीन मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या के चर्चित मामले में न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सत्र न्यायाधीश मोहनलाल विश्वकर्मा ने शनिवार को हत्यारे पिता सरफराज खान और उसके सहयोगी नीरज मौर्य को सश्रम आजीवन कारावास और 35-35 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न चुकाने पर दोनों को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा। घटना जिसने झकझोर दिया था जनमानस 31 मई 2020 को यह घटना पूरे जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में सनसनी का कारण बनी थी। डिहवा निवासी सरफराज खान ने अपनी ही तीन बेटियों—सना (7 वर्ष), सवा (4.5 वर्ष) और शमा (2.5 वर्ष)—को अपने दोस्त नीरज मौर्य की मदद से बीड़हर घाट पुल से नदी में फेंककर मौत के हवाले कर दिया था। पत्नी साबिरा खातून ने पुलिस को बताया था कि सरफराज अपनी पत्नी और बच्चियों से पीछा छुड़ाना चाहता था। घटना के बाद सरफराज ने झूठा नाटक रचते हुए यह कहानी बनाई कि रास्ते में बदमाशों ने बच्चियों का अपहरण कर लिया। लेकिन विवेचना और गवाहों के बयान में सच्चाई सामने आई और पिता का घिनौना चेहरा उजागर ...

गाजियाबाद: लोनी के अल्वी नगर की बिजली समस्याओं को लेकर, बुनकर मजदूर विकास समिति ने दिया ज्ञापन

Image
(रिपोर्ट आर.आर. यादव) लोनी (गाज़ियाबाद) । बुनकर मजदूर विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाज़िम अंसारी ने आज एससी विद्युत विभाग, लोनी गाज़ियाबाद के अधिकारियों से भेंट कर अल्वीनगर क्षेत्र में लगातार आ रही बिजली से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभाग को एक मांग पत्र सौंपते हुए क्षेत्र की जनता को राहत पहुँचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की। डॉ. अंसारी ने कहा कि अल्वीनगर समेत आसपास के इलाकों में लगातार वोल्टेज की समस्या, अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार ट्रिपिंग और जर्जर तारों की वजह से आम उपभोक्ता परेशान हैं। गर्मी और त्योहारों के सीजन में इन समस्याओं से लोगों का जीवन और अधिक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभाग तत्काल विशेष टीम गठित कर जाँच करे और उपभोक्ताओं को सुचारू एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। इस मौके पर अयूब अंसारी, शकील अंसारी, उस्मान अंसारी सहित समिति के अन्य सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर बड़े प...

दिल्ली में बुनकर मजदूर विकास समिति की बैठक, अंसारी समाज को एकजुट होने पर जोर – लेकिन क्या एक समाज तक सीमित रहना उचित?

Image
(रिपोर्ट मोहम्मद सईद) मुस्तफाबाद (दिल्ली)। बुनकर मजदूर विकास समिति के बैनर तले 18 सितम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ताजुद्दीन अंसारी के निवास स्थान पर हुई। बैठक का संचालन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जनाब शहाबुद्दीन अंसारी के निर्देशन में किया गया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नाजिम उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने विशेषकर अंसारी समाज को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने तथा समिति को और मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ अपने जोश और समर्थन का इज़हार किया— “बुनकर मजदूर विकास समिति ज़िंदाबाद, बुनकर मजदूर एकता ज़िंदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी ज़िंदाबाद।” भावात्मक दृष्टिकोण सभा में जोश और जज़्बा साफ झलक रहा था। वक्ताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की कि जब तक अंसारी समाज एकजुट होकर आगे नहीं आएगा, तब तक उसके अधिकारों की लड़ाई अधूरी रहेगी। बुनकर मजदूरों के जीवन में आ रही कठिनाइयों, आर्थिक चुनौतियों और सा...

ऑपरेशन कनविक्शन में बड़ी सफलता : नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास व 25 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा

Image
(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। अपराध के खिलाफ सशक्त पैरवी और न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता के साथ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत संतकबीरनगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में हुई प्रभावी विवेचना और अभियोजन पक्ष की मजबूत पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय एएसजे/एसपीजे/पॉक्सो एक्ट संतकबीरनगर के न्यायाधीश श्री कृष्ण कुमार पंचम ने एक नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को सख्त सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास के साथ कुल 25 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। घटना का विवरण मामला थाना बेलहरकला क्षेत्र के ग्राम अकलोहना राजेबोहा से जुड़ा है। दिनांक 04 नवम्बर 2020 को अभियुक्त लाल बहादुर केवट पुत्र राममिलन ने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म, अप्राकृतिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बन गया था। वादी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे (मु0अ0सं0 209/2020, धारा 363/302/201/376AB/377 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट) की विवेचना के दौरान ठ...

प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के आरोपी को अजीवन कारावास की सजा, और 50000 रुपए अर्थ दंड

Image
(Report and Edit by- Mohammad Sayeed) संतकबीरनगर। न्याय की राह भले ही लंबी और कठिन होती है, लेकिन दृढ़ संकल्प और सशक्त पैरवी के बल पर न्यायालय ने आखिरकार एक जघन्य हत्या के अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान का एक सशक्त उदाहरण बन गई है। मामले की पृष्ठभूमि दिनांक 10 अक्टूबर 2016 की शाम जनपद के खलीलाबाद थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब प्रॉपर्टी डीलर शैलेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शैलेन्द्र यादव ओम बस सर्विस के कार्यालय में बैठे थे कि तभी मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल शैलेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया और परिवार गहरे सदमे में चला गया। पुलिस की सक्रियता और विवेचना घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। विवेचक निरीक्षक ...

🎉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर संतकबीरनगर में रक्तदान कार्यक्रम, प्रदीप सिसोदिया ने किया 31वीं बार रक्तदान

Image
(Report and Edit by-Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, संतकबीरनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक बनकर उभरा। इस अवसर पर युवा समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया ने 31वीं बार रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया। ✨ समाजसेवा की मिसाल बने प्रदीप सिसोदिया रक्तदान को "महादान" कहा जाता है, और प्रदीप सिसोदिया ने इसे अपने जीवन का मिशन बना लिया है। 31वीं बार रक्तदान कर उन्होंने यह साबित किया कि सेवा की कोई सीमा नहीं होती। उनका यह कदम न केवल मरीजों के जीवन को बचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि युवाओं को भी रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा। 🙏 मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का विशेष संबोधन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा० मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम रहीं। उन्होंने प्रदीप सिसोदिया का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया और कहा— "प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा कार्यों के साथ जोड़ना वास्तव में जनसेवा की सच...

संतकबीरनगर में विश्वकर्मा दिवस पर होगा भव्य आयोजन: लाभार्थियों को मिलेगा टूलकिट व ऋण वितरण का लाभ

Image
(Report and Edit by- Mohd Sayeed) संत कबीर नगर, 16 सितम्बर 2025 उपायुक्त_उद्योग_राजकुमार_शर्मा ने जानकारी दी है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम #लखनऊ स्थित #इंदिरा_गांधी_प्रतिष्ठान में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं लाभार्थियों को #टूलकिट_वितरण, #ऋण_वितरण तथा एमओयू आदान-प्रदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस आयोजन का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर भी किया जाएगा। इसके तहत संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 17 सितम्बर को अपराह्न 4ः00 बजे से #विश्वकर्मा_दिवस का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर जिले के #विश्वकर्मा_श्रम_सम्मान_योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं से जुड़े पात्र लाभार्थियों को #ऋण_वितरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ज...

पुलिस का बड़ा खुलासा : धनघटा में छिनैती की सूचना निकली झूठी, शिकायतकर्ता से लिया गया माफीनामा

Image
(रिपोर्ट - मोहम्मद सईद पठान) संतकबीरनगर। थाना धनघटा क्षेत्र में 15 सितंबर की रात छिनैती की सूचना पुलिस जांच में झूठी पाई गई। #पुलिस_अधीक्षक_संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में #क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे एवं निरीक्षक अपराध रामेश्वर यादव मय पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और पूरे मामले की गहन पड़ताल की। कटार मिश्र निवासी शमसूल उमर ने डायल-112 पर सूचना दी थी कि उनकी बहू के साथ शौचालय जाते समय अज्ञात व्यक्ति ने गहने छीनकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता सहित परिवारजन से पूछताछ की, तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर बहू ने स्वीकार किया कि क्षेत्र में चोरी की अफवाहों के चलते उसने यह झूठी कहानी गढ़ी थी। पूछताछ के दौरान उसके पास से सभी गहने सुरक्षित बरामद कर लिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता और उनकी बहू ने पुलिस के समक्ष लिखित माफीनामा पेश किया और कानूनी कार्रवाई न करने का निवेदन किया। #पुलिस_अधीक्षक_संदीप कुमार मीना ने स्पष्ट कहा कि— 👉 झूठी या भ्रामक सूचना देना सामाजिक व्यवस्था को बाधित क...

सीएमओ ने सेमरियावां सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Image
(Report and Edit by Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील व्यवहार अपनाने के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी रजिस्टर, दवाओं के स्टॉक, लैब परीक्षण व्यवस्था और अस्पताल की स्वच्छता की स्थिति को देखा। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से उपचार और सुविधाओं को लेकर सीधा फीडबैक भी लिया। मरीजों ने चिकित्सकों की मौजूदगी व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। डॉ. कन्नौजिया ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज आमतौर पर कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से होते हैं, ऐसे में उन्हें बेहतर और समय पर इलाज उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों से संवाद करते समय मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दें ताकि लोगों का भरोसा और अधिक मजब...

संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध ड्रोन विक्रेता और संचालकों पर शिकंजा, 29 ड्रोन बरामद

Image
(Report and Edit by Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। जिले की पुलिस ने अवैध ड्रोन संचालन व बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 ड्रोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह की देखरेख में की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि किसन कसौधन निवासी तितौवा, बिना किसी पंजीकरण और अनुमति के ड्रोन बेचने व उड़ाने का कार्य कर रहा है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर कुल 29 ड्रोन बरामद किए। इस संबंध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 843/25 धारा 292, 293, 353(2) बीएनएस एवं 66E आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 📌 ड्रोन संचालन से जुड़े प्रमुख नियम 👉सभी ड्रोन का पंजीकरण Digital Sky Portal पर कराना अनिवार्य है। 👉व्यवसायिक उपयोग हेतु DGCA से लाइसेंस लेना जरूरी है। 👉ड्रोन की उड़ान सीमा अधिकतम 400 फीट (120 मीटर) तय की गई है। 👉हवाई अड्डों, सैन्य/सुरक्षा प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों...

पंचायत सहायकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू – क्षमता वर्धन और तकनीकी दक्षता पर जोर

Image
(Report and Edit by Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। शासन के आदेशानुसार जनपद के समस्त पंचायत सहायकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीपीआरसी हॉल, जिला पंचायत किशोर सेंटर, विकास भवन परिसर में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सहायकों को न केवल विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है, बल्कि उनकी तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता को भी सुदृढ़ बनाना है। प्रशिक्षण की खास बातें: ✅ पहले दो दिन पंचायत सहायकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। ✅ अगले दो दिन उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण (जैसे विभागीय पोर्टल का संचालन और इंटरनेट आधारित कार्य) प्रदान किया जाएगा। ✅ नए पंचायत सहायकों को यह प्रशिक्षण विशेष रूप से लाभकारी होगा, वहीं पहले से कार्यरत सहायकों के लिए यह क्षमता वर्धन का अवसर है। ✅ प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सहायकों का ऑनलाइन मूल्यांकन होगा, जिसमें 20 प्रश्न शामिल हैं। ✅ 80% अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। संस्थान के प्रबंधक राकेश रंजन ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायत सहायकों की कार्यशैली क...

ग्राम अमावां की चोरी/लूट की घटना में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, युवती की हरकत बनी झूठी सूचना की वजह

Image
( Report and Editing by-Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम अमावां में चोरी व युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस जाँच में झूठी निकली। शिकायतकर्ता के परिवारजन ने स्वीकार किया कि घटना का कारण युवती की मानसिक स्थिति रही, जिसके चलते घर का सामान अस्त-व्यस्त हो गया था। 13 सितम्बर 2025 को मोहम्मद सलमान पुत्र गुलहशन निवासी निमावा अमावां ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन को बंधक बनाकर अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच-पड़ताल की। घटनास्थल का निरीक्षण व परिजनों से पूछताछ में मामला संदिग्ध पाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि युवती पूर्व से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसी ने घर का सामान बिखेर दिया था। इस दौरान परिजनों ने जल्दबाजी में बिना जांच किए ही चोरी व बंधक बनाने की सूचना पुलिस को दे दी। 14 सितम्बर को शिकायतकर्ता मोहम्मद असलम ने थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उपस्थित होकर लिखित रूप से कानूनी कार्रवाई न करने का निवेदन किया और माफीनामा भी प्रस्तुत किया। पुल...

👉 एएसपी सुशील कुमार सिंह ने थाना बखिरा का किया औचक निरीक्षण, पुलिसिंग व्यवस्था सुधारने पर दिया जोर

Image
(Report-& Editing By Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार सिंह ने शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को थाना बखिरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार और बंदी गृह का जायजा लिया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए वहां नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनें तथा उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। एएसपी ने कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों जैसे आर्डर बुक न्यायालय, एनबीडब्ल्यू/कुर्की आदेश, सम्मन रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और बीट सूचना रजिस्टर की गहन जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अभिलेखों को समयानुसार अद्यतन रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 25,463 मामलों का हुआ निस्तारण, करोड़ों रुपये का प्रतिकर वसूला गया

Image
(Report-& Editing By Mohd Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय मोहन लाल विश्वकर्मा और नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार-पंचम के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25,463 मामलों का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों एवं विभागों द्वारा आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से निस्तारण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वादकारी लाभान्वित हुए। प्रमुख उपलब्धियां 36225000/- रुपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिलाया गया। 153250/- रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। 10097023/- रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी हुआ। बैंक एवं फाइनेंस कम्पनियों द्वारा 37846317/- रुपये की ऋण वसूली की गई। न्यायालयों में 2767 मामले एवं प्रशासनिक विभागों में 21970 मामले निस्तारित किए गए। अलग-अलग न्यायालयों की कार्यवाही परिवार न्यायालय (न्यायाधीश नासिर अहमद) में 13 पारिवारिक मामले निस्तारित। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (अ...