Advertisement
संतकबीरनगर

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर, पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से किया गया संवाद

संतकबीरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन मे दिनांक 15.12.2021 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना बखिरा पर पहुंच कर वादी संवाद दिवस में वादियों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को सुना गया।

सर्वप्रथम थाना बखिरा की गार्द द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात महोदय थाना क्षेत्र से आये हुए सभी विवेचनाओं के वादियों / आगंतुको से एक-एक कर संवाद कर उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना गया व विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए व वादियों को निष्पक्ष विवेचना / कार्यवाही हेतु आश्वासन दिए गए । द्वारा थानों पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं / सुझाओं को सुना गया व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया ।

Advertisement

थाने के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया ।

Advertisement

तत्पश्चात थानों पर अर्दली रुम कर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में जनपद के 04 थानों पर क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना धनघटा पर,

Advertisement

क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश भदौरियाबद्वारा थाना धर्मसिंहवा पर, क्षेत्राधिकारी धनघटा  रामप्रकाश द्वारा थाना महुली पर वादी संवाद दिवस के अवसर पर वादियों / आगंतुको से एक-एक कर संवाद कर उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना गया तथा सभी उच्चाधिकारियों द्वारा विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

Advertisement

Related posts

एसडीएम धनघटा ने किसानो को फसल अवशेष/पराली न जलाने हेतु किया जागरूक

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त विशेष :: खेल व्यक्ति को देता है जीतने की प्रेरणा – सोनियां

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस: निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में भारी फ़ेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!