Clash In Sudan: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच जंग शुरू हो गई है. ताजा खबरों के मुताबिक सूडान की राजधानी खार्तूम समेत कई शहरों में लड़ाई जारी है. इस बीच सेना और रैपिड फोर्स के बीच फायरिंग के खतरनाक वीडियो भी सामने आ रहे हैं. सूडान के डॉक्टर्स ऑर्गनाइजेशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है.
आपको बता दें कि सूडान में चल रही लड़ाई के पीछे देश के दो जनरल्स के बीच वर्चस्व की राजनीति है. RSF और सेना के बीच जबरदस्त फायरिंग के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. तख्तापलट के हालातों के बीच जनरल कमांड के हेडक्वार्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया. मिलिट्री-अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में आम लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
Advertisement