लखनऊविज्ञापन

02 पेटी अवैध देसी/अंग्रेजी शराब व अवैध पिस्टल/कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापजनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के जिल्ला नहर पुलिया के पास से एक व्यक्ति बांकेलाल पुत्र लालजी सोनकर नि0 बसवाही जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 01 पेटी अंग्रेजी व 01 पेटी देसी अवैध शराब तथा 01 अदद पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै नौकर हूं, मै शालवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुंवर मोहित सिंह के कहने पर उनके साथ में जाता हूं और हम देसी, विदेशी व कच्ची शराब अपमिश्रित कर बोतलों में भरकर पैक कराकर आसपास के गांव में बेंच देते हैं। मेरे पास से बरामद पिस्टल शालवेन्द्र सिंह की है। उक्त अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 272 भादवि व 60/60क/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग बनाम शालवेन्द्र प्रताप सिंह व बांके लाल पंजीकृत किया गया तथा अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 129/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बांके लाल उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

Advertisement

01. बांकेलाल पुत्र लालजी सोनकर नि0 बसवाही जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़

*प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरण-*

Advertisement

01 . शालवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुंवर मोहित सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह नि0 बसवाही, जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़

*बरामदगी-*

Advertisement

01 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 पेटी अवैध देसी शराब।
02 01 अदद पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

Related posts

शिवसुब्रमणियन रामन ने सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का संभाला कार्यभार

Sayeed Pathan

हज के लिए 26,786 आवेदकों का हुआ चयन, हज खर्च की प्रथम क़िस्त 81,800 रुपए 7 अप्रैल तक करें जमा

Sayeed Pathan

माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद सीएम योगी बोले- यूपी में कानून का राज, अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!