संतकबीरनगर । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी के द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आव्हान का असर संतकबीरनगर जिले में देखने को मिल रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है। जनता कर्फ्यू का असर कई इलाकों देखने को मिल रहा है। कल देर शाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज मिलने के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है।जिला प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एहतियातन कई कदम उठाए हैं। जिले में सभी होटल,रेस्टोरेंट, चायपान की दुकानों समेत सभी अन्य प्रतिष्ठानें बन्द है। स्कूल कॉलेज भी बन्द है। सभी लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। क्या शहरी इलाके क्या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय समेत तीनो तहसील क्षेत्रो में जनता कर्फ्यू का लोग पालन कर रहे है, सड़के सुनसान नज़र आ रही है, हर तरफ पसरा सन्नाटा इस बात की साफ गवाही दे रहा है कि लोग कोरोना वायरस को लेकर कितने गंभीर है। शहरी इलाकों की जनता हो या ग्रामीण इलाकों की जनता सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील को मानते हुए खुद को लॉक डाउन कर रखे है। डीएम रवीश गुप्ता और एसपी ब्रजेश सिंह भी जनता कर्फ्यू के मद्देनजर पूरे हालात पर नज़र जमाये हुए है।
साभार सत्यमेव जयते लाइव