तकबीरनगर : सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने संत कबीर लोकसभा 62 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आलम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद आलम गोरखपुर जिले के बड़गो के रहने वाले हैं। जो लोकसभा 62 से बसपा के लिए ताल ठोकेंगे ।
एक बात तो माननी पड़ेगी की बसपा में किसी भी नेता द्वारा घोषित होने वाले प्रत्याशी की कभी सही चर्चा नही करते, चर्चा एक दम उल्टा ही करते है, जो आज संतकबीर नगर से मोहम्मद आलम को उम्मीदवार बनाये जाने पर सामने आ चुकी है, कभी कहते थे जय चौबे जी बसपा से आ रहे हैं, कभी कोई कहता था आफताब आलम आ रहे हैं, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने मोहम्मद आलम को अपना उम्मीदवार घोषित करके संतकबीर नगर के राजनीतिज्ञों को चौका दिया । अब देखने वाली बात ये है कि क्या सपा और भाजपा के बीच मोहम्मद आलम टिक पाते हैं या नही।