संतकबीरनगर । खलीलाबाद से बसपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे आफताब आलम अनुशासन हीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण बसपा से निष्कासित कर दिए गए हैं, ये कार्यवाही बसपा जिला कार्यकारिणी द्वारा की गई है ।
बसपा जिला कार्यकारिणी से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे आफताब आलम को बसपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, यह जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुद दी है, प्रेस विज्ञप्ति में इनके द्वारा बताया गया है कि,आफताब आलम के द्वारा अनुशासन हीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्तता रही है,और इसके लिए कई बार श्री आलम को चेतावनी भी दी गई थी इसके बावजूद इनकी कार्यशैली में कोई बदलाव या सुधार नहीं आया जिस कारण पार्टी व पार्टी की मूमेंट हित में इन्हें बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आफताब आलम से इस बाबत कोई जानकारी नही मिल पाई है।
आपको बता की आफताब आलम एक बार पिपराइच विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे,और एक बार डुमरियागंज से सांसद प्रत्याशी रहे लेकिन दोनों जगह से हार ही मिली थी,हार के बावजूद भी बसपा में आलाकमान तक पहुँच रखने वाले आफताब को पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा ने खलीलाबाद विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया था,और आफताब ने सपा और भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी,जिससे सारा चुनावी गणित बिगड़ गया था,और जीत के आंकड़े तक पहुँचने के बाद भी चुनाव हार गए थे, लेकिन इन्होंने हार के वावजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मधुर संबंध बनाए हुए थे, लेकिन जैसे ही बसपा प्रमुख मायावती ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया, वैसे ही संतकबीरनगर बसपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आफताब आलम को पार्टी से बाहर करने का एलान कर दिया । अंदर का मामला क्या है आफताब पर पार्टी द्वारा लगाये गए आरोपी सही हैं या गलत, पूरी जानकारी तभी समझ मे आएगी जब आफताब आलम का कुछ बयान आएगा, लेकिन माना जा रहा है कि आफताब आलम बड़ी राजनैतिक साजिश का शिकार हुए हैं । जो कुछ दिनों बाद सामने आ सकता है,