Advertisement
संतकबीरनगर

सतर्कता एवं संवेदशनशीलता के साथ, निर्वाचन ड्यूटी एवं निर्धारित कार्याे को ससमय पूर्ण करने को, प्रेक्षकगण ने दिया निर्देश

मा0 प्रेक्षकगण ने समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं संवेदशनशीलता के साथ निर्वाचन ड्यूटी एवं निर्धारित कार्याे को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश।

बैठक में मा0 प्रेक्षकगण ने एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम, वीएसटी, सी-विजिल, लेखा टीम आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के दिये निर्देश।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मा0 प्रेक्षकगण को किये गये तैयारियों से कराया अवगत।

संत कबीर नगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन में निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 प्रेक्षक(सामान्य) श्री जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) एवं मा0 व्यय प्रेक्षक श्री ब्रजेश किशोर सिंह (आई0आर0एस0) द्वारा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के साथ जनपद के ए0आर0ओ0/प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित किये गये कार्याे का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं आवंटित कार्याे को निष्पादित किये जाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक में मा0 प्रेक्षक श्री जनक प्रसाद पाठक ने निर्वाचन ड्यटी में लगाये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे संवेदनशीलता के साथ अपने-अपने कार्यो एवं उत्तरदायित्वों सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यदि कोई कमी रह गयी हो तो उसे तत्काल सुधार ले ताकि लोकसभा चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष कराया जा सके।

मा0 प्रेक्षक ने बैठक में ई0बी0एम0 मैनेजमेन्ट, रेण्डमाइजेशन, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, वाहनों की उपलब्धता, एम0सी0एम0सी0 के कार्यो, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, एकल खिड़की व्यवस्था, लेखा टीम, खान-पान व्यवस्था आदि सहित निर्वाचन से सम्बंधित समस्त कार्यो हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश भी दिये।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का आचरण निष्पक्ष एवं तटस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं एवं तैयारियों से मा0 प्रेक्षकगण को अवगत कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद के सभी 1437 बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं (ए.एम.एफ. व्यवस्था) को सुनिश्चित कर लिया गया है।

Advertisement

कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया है। प्रत्याशी द्वारा लिये जाने वाले सभी अनुमति हेतु एकल खिड़की व्यवस्था, परमिशन सेल संचालित है। उन्होंने मा0 प्रेक्षकगण को 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी सतर्कता के साथ मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं सकुशल, सम्पन्न कराने हेतु आश्वस्त किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष, सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल व्यवस्था के डिप्लायमेंन्ट आदि के बारे में मा0 प्रेक्षकगण को अवगत कराया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पीडी संजय नायक, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला आबकारी अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, अधिशाषी अभियान्ता नलकूप/ई0बी0एम0 प्रभारी लालचन्द, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित निर्वाचन कार्य से सम्बंधित समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सीएम योगी 04 अप्रैल को ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का ऑनलाइन करेंगे शुभारम्भ, स्कूलों में छात्र-छात्राओं/अभिभावको को दिखाए जाने की रहेगी व्यवस्था, इस लिंक पर पर देख सकते हैं लाइव

Sayeed Pathan

एडीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न, लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित किया जाय-: एडीएम

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ के निर्देशन में, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!