Advertisement
दिल्ली एन सी आर

देश के कई हिस्सों में तेज भूकंप से कांप गई धरती, मचा हड़कंप, दहशत इतनी की लोग घरों से हुए बाहर

नयी दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया. अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए।

भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए. ये झटके ऐसे समय में लगे हैं जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे. झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें साफ भूकंप का असर दिख रहा है

Advertisement

यूपी के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच सहित आसपास के सभी जिले में भूकंप के तेज झटके आये, इसकी दहशत से लोगों ने घन्टो अपने घरों से बाहर निकल कर रात बिताई ।

मुज़फ्फरनगर, मेरठ और आसपास के शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किया गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।

Advertisement

Related posts

सुरक्षा व्यवस्था के बीच,छठ पूजा का हुआ आयोजन

Sayeed Pathan

लॉक डाउन का असर नहीं होने पर दिल्ली में लगेगा कर्फ़्यू,यहां से इनके लिए मिलेगा कर्फ़्यू पास

Sayeed Pathan

बैंक से धोखाधड़ी कर करोड़ो रूपये लोन लेने वाले आरोपी को, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!