Advertisement
टॉप न्यूज़संतकबीरनगर

रिलेक्सो डोम्सवेयर के सहयोग से मगहर में अनवरत चल रहे “सदगुरु कबीर भोजन सेवा” कार्यक्रम का निदेशक ने लिया जायज़ा, आज 32 लोगों की भोजन करने की मिली जानकारी

सन्त कबीर नगर – संतकबीर परिनिर्वाण स्थली के भंडारा गृह पर “सदगुरू भोजन सेवा” के अनवरत संचालन को लेकर रिलेक्सो डोम्सवेयर कम्पनी के निदेशक अब्दुल्ला खान ने बुधवार को अपने टीम के साथ जायजा लिया जायजा में पता चला कि आज शाम 6:00 बजे तक 32 लोगों ने निःशुल्क भोजन किया ।
इस दौरान सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर श्री खान ने कहा कि, हमें बेहद खुशी हो रही है कि इस पुनीत सेवा में मेरे इस प्रयास के साथ संत विचार दास और उनके सहयोगी लोग सेवा यह बड़े ही ईमानदारी से लगे हुए हैं, जो बड़े ही शबाब/पूण्य का काम है इसे सभी को दिल से करना चाहिए । साथ ही हम सभी को मिलकर इसे और बेहतर करने के लिए संकल्पित होना चाहिए ।
बतादें की मंगलवार 02 फरवरी 2021 से संतकबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर में निशुल्क चलने वाले सदगुरु भोजन सेवा कार्यक्रम, को रिलेक्सो डोम्सवेयर के निदेशक श्री अब्दुल्ला खान के द्वारा अनवरत चलाने के संकल्प को बस्ती मंडल मण्डलायुक्त श्री अनिल कुमार सागर के द्वारा शुभारंभ किया गया था जिसका आज श्री खान ने जायज़ा लिया ।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पांच सौ वर्षो के बड़े अन्तराल का समापन कर “सद्गुरु कबीर भोजन सेवा” को विस्तार रूप देकर अनवरत की कड़ी में जोड़ने वाले रीलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी के निदेशक का मानना है कि सूफी सन्त कबीर दास की परिनिर्वाण स्थली मगहर विकास की मूल धरोहर है और यह पवित्र/पाक स्थान आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ – साथ भौतिक विकास का भी स्थान है परिनिर्वाण स्थली पर ऐसे सेवा कार्य को बढ़ावा देने से जनपद का विकास सुनिश्चित होगा, यहां टूरिज्म को बढ़ावा देने से विकास के उस आयाम को छुआ जा सकता है जिसका सपना तो देखा जाता है पर एक अच्छा प्लेटफार्म न मिलने से कोसो दूर रहना पड़ता है ।

Advertisement

Related posts

जनसूचना आवेदक ने प्रधान प्रतिनिधि पर, पीटने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकताओं से सम्बंधित विभागों की सेक्टोरल समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

पृथ्वी के करीब से गुजरा था उल्कापिंड, बाल-बाल बच गए पृथ्वी के लोग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!