Advertisement
अंतरराष्ट्रीय

उमरा के लिए यात्रियों को ले जा रही बस मक्का शहर में दुर्घटनाग्रस्त, लगी आग 20 तीर्थयात्रियों की मौत

सऊदी अरब -. इस्लामिक देश में तीर्थयात्रियों को उमरा के लिए पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. यह दुर्घटना सोमवार को हुई जिसमें बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण वो पुल से टकरा गई और उसमें आग लग गई.

सऊदी अरब के दक्षिणी राज्य असीर में हुई इस दुर्घटना ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना में मुसलमानों के जाने से जुड़ी चुनौतियों को उजागर किया है. रमजान के महीने में लाखों मुसलमान उमरा के लिए मक्का शहर का रुख करते हैं. इस कारण सऊदी की सड़कें काफी व्यस्त हो जाती हैं और कई दुर्घटनाएं सामने आती हैं. इस दौरान सऊदी अरब में ट्रैफिक जाम की भी समस्या आती है.

Advertisement

 

सऊदी मीडिया के मुताबिक, हादसा असीर प्रांत में 14 किमी लंबी अकबत शार रोड पर सुबह करीब 4 बजे हुआ. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, यह सड़क पहाड़ों से होकर गुजरती है जिसमें 11 सुरंगे और 32 पुल हैं बस एक पुल से गुजरते हुए ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

 

Advertisement

Related posts

पीएम मोदी की नेपाल के पीएम से मुलाकात, कुटिनीति के सहारे रिश्ते मजबूत करने की कवायत

Sayeed Pathan

इंडोनेशिया में “G20 शिखर सम्मेलन” के दौरान “पीएम मोदी” ने कही 10 बड़ी बात, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Sayeed Pathan

पाक वायुसेना के संग्रहालय में लगाया गया विंग कमान्डर अभिनन्दन का स्टेच्यू !!

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!