सऊदी अरब -. इस्लामिक देश में तीर्थयात्रियों को उमरा के लिए पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. यह दुर्घटना सोमवार को हुई जिसमें बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण वो पुल से टकरा गई और उसमें आग लग गई.
सऊदी अरब के दक्षिणी राज्य असीर में हुई इस दुर्घटना ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना में मुसलमानों के जाने से जुड़ी चुनौतियों को उजागर किया है. रमजान के महीने में लाखों मुसलमान उमरा के लिए मक्का शहर का रुख करते हैं. इस कारण सऊदी की सड़कें काफी व्यस्त हो जाती हैं और कई दुर्घटनाएं सामने आती हैं. इस दौरान सऊदी अरब में ट्रैफिक जाम की भी समस्या आती है.
Advertisement
सऊदी मीडिया के मुताबिक, हादसा असीर प्रांत में 14 किमी लंबी अकबत शार रोड पर सुबह करीब 4 बजे हुआ. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, यह सड़क पहाड़ों से होकर गुजरती है जिसमें 11 सुरंगे और 32 पुल हैं बस एक पुल से गुजरते हुए ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Advertisement