Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर:: दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने सहित, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । दिनांक 16.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा कई सराहनीय कार्य किए गए ।

महुली पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली रणविजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 223 / 2021 धारा 498(ए) / 304(बी) भादवि व 3 / 4 डीपी एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता बहरैची पुत्र राजाराम निवासी नाथनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 23.03.2021 वादिनी के पुत्री से दहेज की मांग की किया तथा दहेज न दिलाने पर नहर में डुबोकर हत्या कर दिया गया था जिसके संबन्ध में वादिनी द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री को उसके पति बहरैची पुत्र राजाराम द्वारा दहेज में 02 लाख रुपये की मांग को लेकर बार बार प्रताड़ित किया जा रहा था व उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गयी ।

Advertisement

घटना के संबंध मे थाना महुली पर मु0अ0सं0 223 / 2021 धारा 498(ए) / 304(बी) भादवि व 3 / 4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में वांछित अभियुक्त को दिनांक 16.12.2021 को नाथनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
प्रभारी चौकी मुखलिसपुर उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्रा, कां0 संजय प्रसाद ।

Advertisement

01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा अभियुक्त नाम पता फरीद आलम पुत्र अब्दलु वफा निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को बिगरामीर के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 385 / 2021 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

बरामदगी का विवरण
1-01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह, कां0 राजेश कुमार ।

Advertisement

अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1- केशमती पत्नी संतबली 2- सतई पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम खुर्जहना थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 359 / 2021 व 360 / 2021धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0  कल्पनाथ सिंह, हे0कां0 अमरेश गिरी, कां0 उपेन्द्र सिंह, मा0कां0 माधुरी शाह।

Advertisement

सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 790 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद

थाना दुधारा पुलिस द्वारा जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – रजनीश जयसवाल पुत्र बजरंगी लाल 2- हसरत अली पुत्र अली हुसैन 3 – सतीशचन्द्र कनौजिया पुत्र अशर्फी लाल 4 – मो0 तुफैल पुत्र उमर निवासीगण ग्राम पिपराहुंकार थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को 590 रुपये मालफड़ व 200 रु0 जामा तलाशी तथा ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 384 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 बृजमोहन सिंह, कां0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 सिकन्दर गुप्ता, कां0 दिनेश कुमार, कां0 आशुतोष पाण्डेय ।

Advertisement

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा दबिश के दौरान 01 वारण्टी नाम पता रामू मल्लाह पुत्र छोटेलाल निवासी रेहरवा मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-उ0नि0  बलराम पाण्डेय प्रभारी चौकी मगहर ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 11 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल महिला को पहुँचाया गया अस्पताल– पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत हीरालाल डिग्री कालेज के पास से इवेन्ट संख्या 06672 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में 02 व्यक्तियों ( लाल बहादुर पुत्र श्री रामकृपाल, अनिता पत्नी श्री जीतेन्द्र ग्रा0 बसडीला थाना सोनहा जनपद बस्ती) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 01 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्तियों को पीआरवी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया तथा घटना के संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।

पीआरवी स्टाफ आरक्षी विमल श्रीवास्तव, आ0 बृजेश कुमार यादव, हो0चा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ।

Advertisement

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 62 वाहनो से 44500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
दिनांक 16.12.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 62 वाहनो से 44500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चला आपरेशन वज्र, 10 वारण्टी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

युवती से दुष्कर्म व जानमाल की धमकी देने के मामले में वाँछित बाल अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

स्वास्थ्य मंत्री ने कल्पित हॉस्पिटल संतकबीरनगर का किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!