Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चला आपरेशन वज्र, 10 वारण्टी गिरफ्तार

संतकबीरनगर । दिनांक 07.01.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य ।

*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा युवक की जहर देकर हत्या के मामले में वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*

Advertisement

दिनांक 07.01.2022 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 620/2021 धारा 302/120(बी) भादवि में नामजद अभियुक्तगण 1- जगराम चौधरी पुत्र स्व0 देवदत्त चौधरी 2- बुन्नु उर्फ अभय चौधरी पुत्र जगराम चौधरी निवासी जिगिना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को नौरंगिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
1- जगराम चौधरी पुत्र स्व0 देवदत्त चौधरी निवासी जिगिना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- बुन्नु उर्फ अभय चौधरी पुत्र जगराम चौधरी निवासी जिगिना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर

Advertisement

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 07.09.2021 को वादी पवन कुमार निवासी बडैला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के पुत्र दीपक कुमार के ससुराल के परिजनों द्वारा दीपक की पत्नी के साथ मिलकर मारपीट करते हुए जहर दे दिया गया था जिससे अस्पताल मे इलाज के दौरान दीपक पुत्र पवन कुमार की मृत्यु हो गयी थी । वादी पवन कुमार की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 08.09.2021 को अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.01.2022 को उक्त नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. वरिष्ठ उ0नि0 राकेश मिश्रा थाना कोतवाली खलीलाबाद ।
2. हे0का0 शेषनारायण तिवारी थाना कोतवाली खलीलाबाद ।

आपरेशन वज्र के अन्तर्गत 10 वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में आपरेशन वज्र चलाया गया । जिसके तहत के जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों के द्वारा टीम बनाकर अभियान के तहत जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में

Advertisement

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 07 वारण्टी नामपता 1- अखिलेश्वर सिंह पुत्र रविन्द्रनाथ सिंह निवासी धमइचा 2- रामचन्द्र पुत्र सीताराम निवासी बेलपोखरी 3- बाढू पुत्र हीरामन 4- रामजियावन पुत्र हीरामन 5- रामआशीष पुत्र गजई निवासीगण रसूलाबाद 6- राजा पुत्र रमाकान्त निवासी मेहदावल रोड़ 7- हरिहर पुत्र शिवमूरत निवासी पचपेड़वा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- – प्रभारी चौकी नवीन मण्डी उ0नि0 रजनीश राय, प्रभारी चौकी तामेश्वरनाथ उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ला,उ0नि0 बलराम पाण्डेय, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र, उ0नि0 हरेश तिवारी, हे0का0 मुरली मनोहर, हे0का0 सोनू पटेल, हे0का0 आनन्द दूबे, का0 सुमित कुमार राय, का0 हेमनत कुशवाहा, का0 पवन मद्धेशिया, का0 सुशील, का0 अजीत गुप्ता । थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 02 वारण्टी नामपता 01- राजेन्द्र प्रसाद 2- योगेन्द्र प्रसाद पुत्रगण रामहित निवासीगण नहुनी थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण प्रभारी चौकी नौलखा उ0नि0  धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा । थाना धनघटा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नामपता हरीराम पुत्र संपत निवासी तेजपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण -प्रभारी चौकी पौली उ0नि0 दीपक दूबे ।

Advertisement

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 3307 द्वारा मार्ग दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल– पीआरवी 3307 को थाना दुधारा क्षेत्रांतर्गत पिपरा हंकार से इवेन्ट संख्या 06885 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति ( विरेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम कम्हरिया जनपद सन्तकबीरनगर) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को जरिए एम्बुलेंस अस्पताल पहुँचाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना दुधारा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ–आरक्षी अरविन्द कुमार, हो0गा0 परमेश्वर ।

Advertisement

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 50 वाहनो से 41500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
दिनांक 07.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 50 वाहनो से 41500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थाएं होंगे सम्मानित,15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Sayeed Pathan

मम्मी-पापा के झगड़े में पाँच महीने के बच्चे की गई जान

Sayeed Pathan

बसपा ने संतकबीरनगर 62 लोकसभा से, मोहम्मद आलम को बनाया उम्मीदवार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!