Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

धूमधाम से मनाया गया “महिला सुरक्षा जन समति” के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया का जन्मदिन

लखनऊ । राजधानी लखनऊ मानक नगर आईडी शो में हर वर्ष की तरह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया जी का जन्मदिन

काफी सम्मानित व्यक्ति पत्रकार बंधु एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे एवं जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी और लंबी उम्र की कामना की किसी ने दुआ की किसी ने प्रार्थना की एवं काफी इंतजाम रहे लोगों के भोजन के लिए बड़ी खुशी का माहौल था परिवार के लोग बहुत ही खुश थे एवं सभी आए हुए पत्रकार बंधु सम्मानित व्यक्ति सभी परिवार के लोग भी बहुत ही खुश थे लंबी उम्र की कामना की अच्छे भविष्य को लेकर भी कामना की गई बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं महिलाओं के उत्पीड़न से लेकर हर किसी के सुख दुख मुसीबत में खड़े होते हैं महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया जी का यही अंदाज सब को लुभाता है और जनता के पति उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलता है जिससे वह लगातार फेमस हो रहे हो आगे बढ़ रहे हैं आने वाला समय दूर नहीं जब वह एक ऊंचे मकान पर बैठे होंगे सभी लोगों ने प्रार्थना एवं दुआ की है जल्द से जल्द अपना मुकाम हासिल करें सभी लोग खुश हैं महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया जी ने जन्मदिन पर पत्रकारों के लिए भी आवाज उठाई है विषय पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार व पत्रकारों की हत्या पत्रकारों पर संगीन धाराओं में 376 , 354 व पत्रकारों फर्जी रंगदारी जैसे मुकदमे लाद दिए जाते हैं दबंग गुंडे माफिया भ्रष्टाचारी नेता भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं पत्रकारों पर सच्चाई उजागर करने को लेकर व पत्रकारों का बीमा पत्रकारों के परिवार को दुर्घटना पर एक करोड़ की सहायता राशि परिवार के सदस्य में एक को सरकारी नौकरी पत्रकारों को महीने की सैलरी 15000 वेतन पत्रकारों को सरकार की तरफ से सरकारी योजना में हर पत्रकार को एक मकान दिया जाए पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार और पत्रकारों पर झूठे मुकदमों पर रोक लगाने एवं पत्रकारों के ऊपर उत्तर प्रदेश में जितने भी फर्जी मुकदमे लगे हैं उच्च स्तरीय जांच कराकर सारे मुकदमे वापस लिए जाएं पत्रकारों को मान सम्मान के साथ रिहा किया जाए जो पत्रकार दोषी हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाए निर्दोष पत्रकारों को रिहा कराने के साथ – साथ पत्रकारों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के बारे में एवं बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार नए कानून को पास करने की कृपा करें पत्रकार भारत मां की आंख है पत्रकार भारत की कलम है पत्रकार भारत की रीढ़ की हड्डी है पत्रकार भारत का चौथा स्थान है लोकतंत्र की सुरक्षा की भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है सरकार इस पर ध्यान दें एवं महिला सुरक्षा जन समति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया जी के जन्मदिन पर मौजूद रहे पिता रामदीन कनौजिया माता सुधा कनौजिया भाई दीपू कनौजिया बहन चांदनी कनौजिया बहन लक्ष्मी बहन राखी बहन रीना बहन कोमल भाई राहुल जीजा कैलाश जीजा रामतीरथ जीजा मनोज भाभी पूजा एवं केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं सच की आवाज न्यूज़ चैनल से प्रधान संपादक अनीस अंसारी , D भारत न्यूज़ प्रधान संपादक पत्रकार देवा सिंह , पावर ऑफ जनाधिकार हिंदी समाचार पत्र पत्रकार राजेश कुमार , पत्रकार राजा सिंह शार्प मीडिया ब्यूरो चीफ लखनऊ , जिला पत्रकार अंकित तिवारी दैनिक अयोध्या टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार लोक समाचार लखनऊ , पत्रकार महावीर यादव तुषार की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र , ओसामा रिजवी चीफ एडिटर भारत की बात लखनऊ ,पत्रकार कोमल गौतम भारत की बात लखनऊ , पत्रकार जीशान लखनऊ एबीएन न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक मोहम्मद अरशद अली , सह संपादक मनोज कुशवाहा , जसवंत गौतम , कुलदीप दीक्षित , लखनऊ से बी.एस.सी.बी.यु.एम.एस,एम.डी. प्रभारी पश्चिम विधानसभा-चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी श्री डॉक्टर मोहम्मद इरशाद , पत्रकार जीशान अंसारी एवं सभी लोग मौजूद रहे

Advertisement

Related posts

राजकीय आई टी आई, अलीगंज लखनऊ में, 28 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

Sayeed Pathan

आल इंडिया मुस्लिम पर्सन-लॉ बोर्ड,दायर करेगा पुनर्विचार याचिका

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दी सख्त हिदायत, कहा 30 जून तक कहीं भी किसी तरह की इकट्ठा न होने पाए भीड़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!