कानपुर: माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ अहमद हत्याकांड में सोमवार को एसटीएफ ने बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से अतीक पर दनादन 8 और अशरफ पर 5 गोलियां बरसाई गई, उसका इंतजाम डी टू (जनपदीय गिरोह) गैंग के सदस्य रहे बाबर ने किया था. एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, अतीक और अशरफ अहमद शूटआउट में प्रयोग की गई पिस्टल बाबर ने उपलब्ध कराई थी. घटना के समय बाबर की लोकेशन कानपुर में मिली है. वहीं, बाबर के खिलाफ कानपुर के कई थानों में रंगदारी, हत्या और हत्या के प्रयास समेत दर्जनों गंभीर अपराधों की एफआईआर दर्ज हैं.
दरअसल, बीती 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर पुलिस कस्टडी में दनादन गोलियां बरसाईं गई. जिसमें दोनों माफिया ब्रदर्स की मौत हो गई. पोस्टमार्टम में अतीक को 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगने की पुष्टि हुई. हुआ कुछ यूं था कि तीन शूटर्स मीडिया कर्मी के भेष में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बाइट लेने आगे बढ़े. वहीं पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.