Advertisement
कृषि/Agricultureसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर में बनाये गए हैं 68 गेहूं क्रय केंद्र, 2275 रुपये प्रति क्विंटल हो रही है खरीदी, 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी क्षतिपूर्ति:- DRMO

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में डिप्टी आर0एम0ओ0 रूपेश सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रू0 प्रति कुन्तल की वृद्धि करते हुए 2275 रू0 प्रति कु० निर्धारित किया गया है इसके अतिरिक्त इस वर्ष शासन द्वारा जारी क्रय नीति के प्रस्तर 7.8 के अनुसार यदि क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की उतराई छनाई एवं सफाई का कार्य केन्द्र पर उपलब्ध श्रमिकों द्वारा किया जाता है तो कृषक द्वारा श्रमिकों से कराने पर वास्तविक व्यय के आधार पर वार्ता कर समझौता के अनुरूप अथवा अधिकतम रू0 20 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान होगा। इस निमित्त कृषक को रू0 20 प्रति कुं० की दर से पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसके बैंक एकाउन्ट में प्रतिपूर्ति क्रय एजेन्सी द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनपद हेतु गेहूँ क्रय का लक्ष्य 64000.00 मी0 टन निर्धारित किया गया है। इस वर्ष आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद में कुल 04 क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। जिसमें खाद्य विभाग को 23200 मी0टन, पी0सी0एफ0 को 39500 मी०टन, कृषि उत्पादन मण्डी समिति को 800 मी0 टन एवं भारतीय खाद्य निगम को 500 मी0 टन गेहूँ खरीद हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 68 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 24, पी0सी0एफ0 के 41, कृषि उत्पादन मण्डी समिति के 01 एवं भा0खा0नि0 के 02 क्रय केन्द्र अनुमोदित है। जनपद में कुल 1916 कृषकों द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है। जनपद में गेहूँ की खरीद दिनांक 01.03.2024 से प्रारम्भ है। खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर 09 किसान द्वारा 348.00 कु० गेहूँ विक्रय किया गया है। सभी क्रय केन्द्र प्रातः 09.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। कृषक भाईयों का भुगतान 24 घंटें के अन्दर आधार आधार लिंक बैंक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से होगा। उन्होंने किसान भाईयों को अवगत कराया है कि आपने निकटस्थ किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय कर सकते है।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, अधिकारी द्वय ने शराब कारोबारियों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले ग़ैरहाज़िर:: जनसुनवाई न करने वाले तथा समय से पटल पर न बैठनेवाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई:: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!