Advertisement
अन्यअपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

कमलेश तिवारी हत्या कांड मामले में CCTV फुटेज में शूटरों के साथ दिख रही महिला की हुई पहचान

अपराध ।
सीसी फुटेज में शुक्रवार को हत्यारों के साथ जो महिला दिखी थी, उसका हमलावरों से कोई सम्पर्क नहीं निकला है। महिला की पहचान मड़ियांव निवासी शहनाज बानो के रूप में हुई। शहनाज बानो ने पुलिस को बताया कि वह कैंट उपचुनाव के सम्बन्ध में गणेशगंज में अपने लोगों के साथ प्रचार के लिये गई थी। इस दौरान ही इन दोनों युवकों ने उससे खुर्शेदबाग कालोनी का पता पूछा था। पुलिस और एसटीएफ ने इस महिला से पूछताछ की, फिर कहा कि इनका कोई सम्पर्क हत्या से नहीं निकला है। महिला के घर वालों का कहना है कि फोटो वायरल होने पर उन लोगों ने ही पुलिस से सम्पर्क किया था। कमलेश तिवारी को अपने गनर पर भरोसा था। यही वजह है कि उन्होंने 17 अक्तूबर को आईजी को पत्र लिखकर गनर को 21 से 23 अक्तूबर तक कोलकाता ले जाने की अनुमति मांगी थी। कोलकाता में उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इसी आधार पर पुलिस अफसरों का कहना है कि कमलेश को अपने गनर से कोई आपत्ति नहीं थीगिरफ्तार आरोपियों में शामिल रशीद अहमद तीन साल पहले दुबई में रहा है। यहां वह जिनके साथ रहता था, वह लोग करांची के रहने वाले थे। इसी आधार पर एटीएस और खुफिया एजेन्सियां उससे अन्य आरोपियों से अलग रखकर पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों को अहमदाबाद ले जाया गया है जहां खुफिया विभाग के कई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

Related posts

लॉक डाउन के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी इटावा ने जनपद की सीमाओं का किया निरीक्षण, डियूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने का दिया दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

हिस्ट्रीशीटर की ग्राम चौकीदार से कराएं निगरानी-जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

सलमान खान के पिता ने अयोध्या फैसले पर दिया ये रिएक्शन

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!