Advertisement
महाराष्ट्र

नगर सेविका के नेतृत्व में महिलाओं ने, पानी की समस्याओं को लेकर मनपा कार्यालय का किया घेराव,

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

कल्याण महाराष्ट्र :- डोम्बीवली पश्चिम के गरीबाचा वाडा परिसर में पिछले कुछ समय से पीने के पानी की समस्या से गुस्साई महिलाओं ने कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) के ह-प्रभाग कार्यालय का घेराव कर मनपा अधिकारियों से पानी की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की, अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी। महिलाएं स्थानिय नगरसेवक विकास म्हात्रे तथा नगरसेविका कविता म्हात्रे के नेतृत्व में प्रभाग कार्यालय पहुँची। मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं ने मनपा अधिकारियों से कहा कि भरपूर पानी होने के बाद भी रामनगर और गरीबांचा वाड़ा परिसर में पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है! गौरतलब हो कि इन दोनों ही प्रभागों में आए दिन बिजली कटौती की वजह तथा पानी के कम दबाव से आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोर्चे में शामिल महिलाओं ने जलापूर्ति उपअभियंता अनिरुद्ध सर्राफ से मिलकर उन्हें निवेदन दिया। सर्राफ के अनुसार इन प्रभागों में उचित जलापूर्ति के लिए कुछ तकनीकी बदलाव की जरूरत है जिसके बाद ही वहां पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा और इसके लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

शिरडी के सांई बाबा मंदिर के चढ़ावे पर नहीं है मंदी की मार,11 दिन में 8 लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाए 17 करोड़ रुपए..

Sayeed Pathan

तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sayeed Pathan

एक्ल्युसिव-महाराष्ट्र में फिर से बन सकती है BJP+शिवसेना की सरकार,इस वजह से लगाये जा रहे हैं कयास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!