Advertisement
संतकबीरनगर

साथ-साथ कार्यक्रम: पति पत्नी के बीच मनमुटाव को, महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना धनघटा के मध्यस्थता से हुआ समाप्त, खुशी-खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के क्रम में आज दिनांक 04.01.2022 को प्रभारी चौकी रिपोर्टिंग थाना धनघटा उ0नि0 गौरी शुक्ला के नेतृत्व में 01 मामले में लम्बे समय से चल रह रहे विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए सुलह समझौता कराकर विवाद का निस्तारण कराया गया ।

दिनांक 04.01.2022 को महिला रिपोर्टिंग चौकी धनघटा पर लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद श्रीमती श्रीमती पूजा पत्नी सर्वेश तिवारी निवासी परसहर पोस्ट पौली थाना धनघटा व द्वितीय पक्ष सर्वेश तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी परसहर पोस्ट पौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद था पूजा द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आवेदिका व उसके पति तथा अन्य ससुरालीजन के मध्य समझौता हो जाने के बाद सभी लोग खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थान धनघटा उ0नि0  गौरी शुक्ला व उनकी टीम द्वारा दोनों परिवारों को बिखरने से बचाया गया, जिसकी क्षेत्र के सम्मानित आमजनमानस द्वारा भूरि – भूरि प्रसंशा की जा रही है ।

Advertisement

Related posts

गिठनी में दो दिन पहले मारपीट के दौरान, घायल महिला की मृत्यु से संबंधित 2 आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

विधानसभा से लेकर प्रदेश भर में सपा की चल रही है आंधी:: सपा प्रत्याशी जय चौबे

Sayeed Pathan

दस स्वास्थ्य इकाइयों पर आज 1326 कर्मियों को मिली कोरोना वैक्‍सीन की सुरक्षा, शत प्रतिशत टिकाकरण में बघौली पीएचसी अव्वल  

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!