Advertisement
दिल्ली एन सी आरराजनीति

भारतीय ओबीसी महागठबंधन के 30 दलों द्वारा INDIA समूह को समर्थन का ऐलान

नयी दिल्ली- ओबीसी भारतीय महागठबंधन से जुड़े 30 राजनीतिक पार्टियों ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के इंडिया समूह को समर्थन देने का एलान कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में श्री खड़ग़े के आवास पर हुई बैठक के बाद ओबीसी भारतीय महागठबंधन के संयोजक राजकुमार सैनी ने यह एलान किया। कांग्रेस के हरियाणा एवं दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया भी इस दौरान मौजूद थे।

Advertisement

श्री खड़ग़े ने बैठक के बाद यहां आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को देखकर और उनके विचारों से प्रेरित होकर श्री सैनी ने कांग्रेस का साथ देने का निर्णय लिया और बिना शर्त इंडिया समूह को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

श्री राहुल गांधी ने कहा,“देश में भागीदारी आज सबसे बड़ा मुद्दा है। यात्रा में कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की बात की और पार्टी का अगला क्रांतिकारी कदम जातिगत जनगणना तथा आर्थिक सर्वेक्षण है। इससे ये पता चल जाएगा कि 90 प्रतिशत आबादी की देश में क्या भागीदारी है। मुझे ख़ुशी है कि हम सब एक साथ ये लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।”

Advertisement

श्री सैनी ने कहा,“हम सभी राजनीतिक दल एक ही बात कह रहे थे कि हमें हमारी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। श्री गांधी ने जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर लोगों को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की है और इसीलिए ओबीसी भारतीय महागठबंधन, इंडिया समूह को समर्थन दे रहा है। हम देश में सभी को बराबरी का हक देने को प्रतिबद्ध हैं।”

Advertisement

Related posts

किसान प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्रियों के बीच 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा, अगली बैठक 19 जनवरी को

Sayeed Pathan

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ़्तार हुई तेज, 24 घंटे के नए केस का आंकड़ा एक लाख के पार

Sayeed Pathan

बैंगलुरु में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की महाबैठक:: 24 की लड़ाई के लिए AAP सहित 26 दल बीजेपी को घेरने की रणनीति पर करेंगे मंथन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!