Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

एस पी आकाश तोमर ने, सैनिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी का किया आयोजन

 बाराबंकी  उत्तर प्रदेश ।

बुधवार दिनांक 18.09.2019 को समय 08:00 बजे पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  आकाश तोमर ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये,इसके उपरान्त अपराध गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्र0नि0/थानाध्यक्ष तथा समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisement

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  आकाश तोमर द्वारा गम्भीर अपराधों के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने,एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने, आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, जमानतदारो के सत्यापन, भूमि विवाद के प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि रखने, हर प्रकार के व्यापारी, गणमान्य लोग,ग्राम सुरक्षा समिति व S-10 के लोगों के साथ मीटिंग किये जाने,श्रावस्ती मॉडल के तहत कार्यवाही किये जाने, बंदायु मॉडल के तहत विवेचनाओं में कार्यवाही किये जाने,यूपी कॉप व बीट पुलिसिंग एप के तहत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने व यू0पी0 100 के कर्मचारियों की सतर्कता परखने एवं उनका रिस्पान्स टाईम सुधारे जाने, विवेचनाओं की गुणवत्ता को सुधारे जाने, किरायेदारों/नौकरों के सत्यापन की कार्यवाही किये जाने, थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने तथा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली आदि की विस्तृत तैयारी किये जाने हेतु आदेशित/निर्देशित किया गया । किसी भी कार्यालय या थाने पर आने वाले अगुन्तकों के साथ अत्यन्त शालीनता का व्यवहार किया जाये तथा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार क्षम्य नही होगा ।
उपरोक्त आदेशों/निर्देशो के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का समापन किया गया।

Advertisement

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश,कई इलाके डूबे, सड़कें बन गईं दरिया

Sayeed Pathan

SantkabirNagar: सेमरियावां ब्लॉक के कोहरियावां में पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्रामीणों ने सुना पीएम मोदी का संकल्प संन्देश

Sayeed Pathan

घर बैठे आधार में अपडेट करें अपने नाम पते और जन्मतिथि, UIDAI ने फिर शुरू की सेवा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!