Advertisement
अन्यअपराध

7 मिनट में पहुँची पीआरवी,दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्रील असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे दिनॉक 18.09.2019 को पीआरवी आफ द डेअभीयान में बुधवार को पीरआरवी 2548 द्वारा दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को  अस्पताल पहुचाया गया ।

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मनियरा अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 6571 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 07 मिनट मे मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल पहुचाया गया तथा चालक को उग्र भीड़ से बचाकर कोतवाली खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुचा कर उसकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
*पीआरवी स्टाफ*- मु0आरक्षी अनिरुद्ध यादव , आरक्षी बृजेश पाण्डेय, हो0चा0 देवेन्द्र नाथ राय ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 06 अभियुक्त गिरफ्तार* –
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 02 वाहन चालान व 13 वाहनो से 16800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल*
आज दिनांक 18-09-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 02 वाहन चालान व 13 वाहनो से 16800 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
*एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही*
आज दिनांक 18-09-2019 को जनपद

Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस:: कहा जब 06 साल पहले धारा 66A को रद्द कर दिया गया है तो FIR और ट्रायल में इस धारा का इस्तेमाल क्यों

Sayeed Pathan

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्करों को, लोनीकटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

ऐसी होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद, सामने आई तस्वीर

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!