Advertisement
अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

स्वाट टीम व धनघटा पुलिस के संयुक्त प्रयास से, पुलिस अभिरक्षा से फरार पास्को एक्ट आरोपी गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।

मंगलवार दिनाँक 24.09.2019 को *मु0अ0सं0 691/19 धारा 223/224 भा0द0वि0* में वाँछित 25000 रु0 के इनामिया अभियुक्त सद्दाम हुसैन को स्वाट टीम व थाना धनघटा पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisement

अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध पूर्व में थाना धनघटा पर *मु0अ0सं0 444/19 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट* पंजीकृत हुआ था जिसमे विवेचक उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी द्वारा अभियुक्त सद्दाम को गिरफ्तार कर अपृहृता की बरामदगी करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त अभियुक्त सद्दाम को माननीय न्यायालय के समक्ष दिनाँक 19.09.2019 को प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरान्त माननीय न्यायालय सन्तकबीरनगर से जिला कारागार बस्ती दाखिल करने हेतु आरक्षी विमलेश कुमार गुप्ता व हो0गार्ड संजय दूबे लेकर प्रस्थान हुए थे, कि शाम 17.20 बजे बस्ती रोड़ पर पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाकर अभियुक्त सद्दाम आरक्षी विमलेश को धक्का देकर हिरासत से भाग गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में *मु0अ0सं0 691/19 धारा 223/224 भादवि विरुद्ध सद्दाम व आरक्षी विमलेश गुप्ता व होमगार्ड पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया* ।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरतने पर आरक्षी विमलेश गुप्ता को निलम्बित करते हुए *फरार अभियुक्त सद्दाम की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु 25000 रु0 का पुरस्कार* घोषित करते हुए प्रभारी स्वाट टीम व थाना धनघटा पुलिस की संयक्त टीम का गठन किया गया तथा इसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी धनघटा द्वारा किया जा रहा था ।
प्रकरण की गम्भीरता के क्रम में प्रभारी स्वाट  करुणाकर पाण्डेय को मय टीम गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था तथा थाना खलीलाबाद व थाना धनघटा की टीमों को भी दायित्व दिया गया था ।

Advertisement

उक्त गठित संयुक्त टीमों के विशेषकर प्रभारी स्वाट  करुणाकर पाण्डेय एवं धऩघटा थाने के उ0नि0  विवेकानन्द तिवारी द्वारा विकसित सूत्रों के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर निरन्तर दबिश दी जा रही थी कि मंगलवार दिनाँक 24.09.2019 को प्रातः 8.30 बजे स्वाट टीम व थाना धनघटा पुलिस द्वारा रामपुर बाराकोनी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अपने को पुलिस से बचाने के लिए सर का बाल बनवाकर छुपने का प्रयास कर रहा था तथा पैसे की व्यवस्था कर गैर प्रान्त में भागने की फिराक में था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* सद्दाम हुसैन पुत्र हैदर निवासी सोनाडी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–* प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  रणधीर मिश्रा, प्रभारी स्वाट करुणाकर पाण्डेय, उ0नि0  विवेकानन्द तिवारी, का0 अभय उपाध्याय (स्वाट टीम), का0 विनोद यादव (स्वाट टीम), का0 पुष्पेन्द्र गौतम (सर्विलांस), का0 प्रवीण तिवारी (थाना धनघटा) ।

Advertisement

Related posts

Sayeed Pathan

गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत चल रहे अभियुक्तो को, शरण देने वाला व्यक्ति 02 मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Sayeed Pathan

इस हिंदी न्यूज़ चैनल के खिलाफ़, नौकर शाहों और उनके संघ

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!