Advertisement
अन्यअपराधब्रेकिंग न्यूज़

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में कम मिट्टी सप्लाई में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्तों को हैदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना हैदरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-342/19 धारा 408 भादवि बाबत निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस परियोजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत की गयी कम्पनी के कर्मचारियों द्नारा निर्माण सामग्री के वजन में छेड़छाड़ कर कम्पनी को वित्तीय क्षति पहुंचाने से सम्बंधित अभियुक्तगण को दिनांक 25.09.2019 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01- ऋषभ शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी लेवामऊ थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात 02- ज्ञानरंजन भोल पुत्र प्रमोद कुमार भोल निवासी म0नं0 32 बेउला इबरी सिंह थाना तिरतुल जनपद जगतसिंहपुर उड़ीसा को समय 12.10 बजे कस्बा हैदरगढ़ बड़ा चौराहा थाना हैदरगढ़ जपनद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
01- ऋषभ शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी लेवामऊ थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात।
02- ज्ञानरंजन भोल पुत्र प्रमोद कुमार भोल निवासी म0नं0 32 बेउला इबरी सिंह थाना तिरतुल जनपद जगतसिंहपुर उड़ीसा ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 25.09.2019 समय 12.10 बजे कस्बा हैदरगढ़ बड़ा चौराहा थाना हैदरगढ़ जपनद बाराबंकी जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*पूछताछ का विवरण/विशेष -*
अभियुक्तगण ऋषभ शुक्ला व ज्ञानरंजन भोल द्वारा पूछताछ में बताया कि वह निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस परियोजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत की गयी कम्पनी के कर्मचारी थे। जिनके द्वारा परियोजना में निर्माण सामग्री की सप्लाई करने वाले सप्लायरों से मिलकर निर्माण सामग्री के वजन में छेडछाड़ कर कम्पनी को वित्तीय क्षति पहुंचाते थें।
*पुलिस टीम-*
1.  अवनीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 तेजबहादुर सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
3. का0 ध्रुवराज गौतम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

400 ग्राम अवैध गॉजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार करने के सहित, जनपद पुलिस ने किया कई सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

योगी सरकार में नए साल का तोहफा,2 दिन में कुल 37 IAS और 28 PCS अफसरों के तबादले

Sayeed Pathan

कॉंग्रेस विधायक के दफ्तर पर हमला,बीजेपी पर लगा आरोप

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!