Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

योगी सरकार में नए साल का तोहफा,2 दिन में कुल 37 IAS और 28 PCS अफसरों के तबादले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फ़ोटो

लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल में लगातार दूसरे दिन आईएएस अफसरों का तबादला किया है. योगी सरकार ने प्रदेश के 15 आईएएस अफसरों का तबादला किया है.

Advertisement

नए साल के दूसरे दिन भी UP में IAS के तबादले, बदले गए 15 अफसरों के विभाग
एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह बने आगरा के डीएमकेशव मौर्य ने उठाया था एलडीए में भ्रष्टाचार का मामला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल में लगातार दूसरे दिन आईएएस अफसरों का तबादला किया है. योगी सरकार ने प्रदेश के 15 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह को उनके पद से हटाकर आगरा का डीएम बनाया गया है.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने एलडीए में भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. प्रभु नारायण सिंह के अलावा रवि कुमार एनजी पर्यटन सचिव बनाया गया है. वहीं, जिन आईएएस का तबादला हुआ है उनमें जितेंद्र कुमार और विजय विश्वास पंत का भी नाम शामिल है. पंत को कानपुर डीएम के पद से हटाकर स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है.

संजय गोयल को राजस्व का विशेष सचिव बनाया गया है, यही नहीं, राहत आयुक्त का चार्ज भी गोयल के पास रहेगा. सूर्यपाल गंगवार मध्यांचल के एमडी बने. सुरेंद्र सिंह नागरिक उड्डयन में विशेष सचिव, अनुपम शुक्ला जौनपुर के सीडीओ, अमित पाल प्रतापगढ़ के सीडीओ, प्रथमेश कुमार अयोध्या के सीडीओ, पुलकित गर्ग सिद्धार्थनगर के सीडीओ, शशांक त्रिपाठी गोंडा के सीडीओ, ब्रह्मदेव तिवारी कानपुर के डीएम, किंजल सिंह पंचायतीराज की निदेशक और शिवाकांत द्विवेदी को एलडीए का वीसी बनाया गया है.

Advertisement

बुधवार को भी हुए थे 22 आईएएस और 28 पीसीएस के तबादले

योगी सरकार ने बुधवार को 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों का तबादला किया था. सरकार द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़ और गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट बनाए गए. मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया, जबकि पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव, आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन बनाए गए और बीना मीना को खनन विभाग हटा कर महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई. स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा.

Advertisement

शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त, सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन और प्रांजल यादव का तबादला निरस्त किया गया. वह राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे. इसके साथ ही रौशन जैकब सचिव खनन बनीं. वह निदेशक खनन भी रहेंगी. प्रमुख सचिव नमामि गंगे लघु सिंचाई अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा, अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज, दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम, गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर बनाए गए.

अराधना शुक्ला से नोएडा और अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार वापस ले लिया गया. इसके साथ ही अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद को बरेली के नगर निगम के नगर आयुक्त, दिनेश कुमार को सिंचाई विभाग के विशेष सचिव, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह को गोरखपुर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और गोण्डा के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार को आगरा मंडल के अपर आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. बरेली के नगर आयुक्त के. सैमुअल पाल एन ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास अधिकारी के परियोजना प्रशासक बनाए गए हैं.

Advertisement

सिद्घार्थनगर की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता कपूर को गोरखपुर की मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया.

28 पीसीएस का तबादला

Advertisement

इसी प्रकार प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर तैनात 28 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानान्तरण हुआ है. उनको नई तैनाती दी गयी है. अविनाश सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, रामनिवास शर्मा को विशेष सचिव गृह विभाग, ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी बदायूं, बृजनाथ यादव को अपर आयुक्त मुरादाबाद, रामसहाय यादव को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, अमृत लाल बिंद को मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया, हरिकेष चौरसिया को विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग, अवनीश सक्सेना को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ, वैभव मिश्रा को अपर जिलाधिकारी विरा लखनऊ, खेमपाल सिंह को अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, विवेक कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अजय कुमार सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी, श्यामलता आनन्द को नगर आयुक्त बरेली बनाया गया है.

वहीं, सतीश कुमार दूबे को मुख्य प्रधान प्रबंधन उप्र राज्य सड़क परिवहन विभाग, सोबरन सिंह को अपर निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय, धर्मेन्द्र सिंह को संयुक्त विभाग बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, अनिल यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व विभाग, राकेश कुमार द्वितीय को अपर जिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव, रिंकी जायसवाल को उपनिदेशक मण्डी परिषद मुख्यालय लखनऊ, प्रियंका सिंह को उपसचिव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रत्नप्रिया को नगर आयुक्त प्रयागराज, सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, आलोक कुमार को अपर प्रबंधन निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ, शेरी को उप आवास आयुक्त मेरठ, प्रदीप कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहारनपुर, महेन्द्र मिश्रा को उपभूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, गौरव वर्मा को विशेष सचिव वन विभाग और धीरेन्द्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल बनाया गया है.।

Advertisement

साभार aajtak

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर व गोरखपुर समेत, सपा ने घोषित किये सात जिलों और दो महानगर के अध्यक्ष

Sayeed Pathan

यूपीएससी Exam Tips- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार,,भीड़ देखकर क्यों छोड़ देते है उम्मीद,काम आएंगे उम्मीद को जगाने वाले ये टिप्स

Sayeed Pathan

सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI करेगी जांच, केंद्र सरकार ने सुप्रीम को दी जानकारी , एक सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!