Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ी

फैसला / सीबीडीटी ने आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा

  • 31 दिसंबर 2019 तक पैन को आधार से नहीं जोड़ने पर इसे रद्द माना जाएगा
  • एक एसएमएस भेजकर आप आसानी से आधार और पैन को लिंक कर सकते हैं

नई दिल्ली.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग ने शनिवार को आधार कार्ड को पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) से लिंक करने की समय सीमा तीन महीने (31 दिसंबर) बढ़ा दी हैैं । पहले यह 30 सितंबर थी। अगर पैन को तय सीमा में आधार से लिंक नहीं कराया गया तो इसे रद्द माना जाएगा।जानकारी के मुताबिक, देश में 15 करोड़ से अधिक लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है। इसी को ध्यान में रखते हुए तारीख आगे बढ़ाई गई है।

पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी पैन को आधार से लिंक करना जरूरी बताया था। आदेश में कहा था कि अगर आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया जाता है तो आप आयकर नहीं भर पाएंगे। इसकी डेडलाइन पहले 31 मार्च, 2019 निर्धारित की गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था ।

Advertisement

एसएमएस भेजकर लिंक कर सकते हैं

  1. आयकर विभाग ने करदाताओं को ऑप्शन दिया है कि वह एसएमएस के जरिए भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं। यह तरीका सबसे आसान है।
    • इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है।
    • उदाहरण के लिए UIDPAN<space><12-digit Aadhaar><space><10-digit PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है।
    • इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक प्रॉसेस में डाल देगा।
  2. आपका पैन रद्द हो सकता है

    अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया गया तो आयकर अधिनियम की धारा 139एए के तहत आपका पैन इनवैलिड माना जाएगा। इससे आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है।

साभार दैनिक भाष्कर

Advertisement

Related posts

सातवें वेतन के 50 प्रतिशत बकाया भुकतान को लेकर शिक्षकों ने,खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sayeed Pathan

कृषि विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के आह्वान के साथ किसान सभा का महाधिवेशन संपन्न : अशोक ढवले अध्यक्ष, बीजू कृष्णन महासचिव और पी कृष्णप्रसाद कोषाध्यक्ष बने

Sayeed Pathan

देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ाई, वर्तमान और भविष्य में भी,रखूंगा जारी-:जफरुल इस्लाम

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!