Advertisement
अन्यटैकनोलजीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई

अब स्टेट बैंक के ATM से,बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं रुपए

मुम्बई । एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के मशीन से कैश निकालने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए फोन में योनो एप (Yono App) का होना जरूरी है। एसबीआई के 16500 एटीएम में एसबीआई ने यह सेवा शुरू कर दी ऐसे मिलेगा बिना एटीएम कार्ड के पैसा-एसबीआई बैंक के जिन एटीएम में यह सुविधा मिलेगी, उन पर योनो कैश का स्टिकर लगा रहेगा। अब कैश निकालने के लिए अब मशीन में एटीएम कार्ड डालने की नहीं है। स्टेट बैंक के ग्राहक योनो एप पर नकद निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से छह अंकों की रेफरेंस नंबर मिलेगी। अगले 30 मिनट के भीतर नजदीकी योनो कैश प्वाइंट पर पिन और प्राप्त रेफेरेंस नंबर दोनों को देकर कैश मिलेगा।ये है तरीका -एसबीआई के “योनो कैश” से बिना एटीएम के पैसा निकाल पाएंगे। बिना कार्ड पैसा निकालने के लिए आपके फोन पर एसबीआई का योनो ऐप होना जरूरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन के स्क्री न पर ‘योना कैश’ विकल्प चुनना होगा और मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करना होगा। इसमें निकाली जाने वाली राशि और 6 डिजिट का पिन नंबर डालना होगा। पिन डालने पर कैश मिल जाएगा।

Advertisement

Related posts

अयोध्या मामले में कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, एसपी के निर्देशन में जनपद के थानों पर हुई पीस कमेटी की बैठक,

Sayeed Pathan

बीपीएससी की 68वीं परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ जानिए कैसे होगी मार्किंग

Sayeed Pathan

भाजपा को मदद करना बसपा के मूवमेंट के लिए ज़रूरी कैसे, स्पष्ट करें मायावती- शाहनवाज़ आलम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!