Advertisement
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

लगातार 19वें वर्ष व्यापारी नेता अरूण वर्मा ने कराया कन्या भोज

बिजनौर । स्योहारा चल रहे नो दुर्गों के अष्टमी पूजा के बीच आज व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने अपने परिवार सहित अपने निवास स्थान पर कन्या भोज का आयोजन किया।
जिसकी जानकरी देते हुए अरुण कुमार वर्मा ने बताया की हिन्दू समाज मे नो दुर्गे पर्व पर बहुत विशेष महत्व है जिसके अंतर्गत शेल पुत्री,ब्रह्मचारणी, स्कंद माता,कायतनी, काल रात्रि,महागौरी,व सिध्दि रात्रि की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ कमाया जाता है ।

इसके अलावा अंतिम दिन कन्याओं को भोज कराकर अपनी आराध्य देवियों की आराधना की जाती है।
अरुण वर्मा लगभग 19 सालों से ये कन्या भोज कराते हैं जिसके अंतर्गत आज भी 61 कन्याओं को भोज कराया गया।
इस कार्यक्रम का श्रय अरुण वर्मा अपनी माता स्व.श्रीमती सुभद्रा देवी को देते हैं जो जीवन भर इस तरह के धार्मिक कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहीं हैं और उन्होंने ही अरुण वर्मा एवं उनके परिवार को ये।प्रथा को आगे बढाने का दायित्व दिया था।

Advertisement

Related posts

महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुकी जनता -:नर्वदेश्वर शुक्ला

Sayeed Pathan

उपेक्षा का दंश क्षेल रहे हैं,,बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार:-सुमित सचान

Sayeed Pathan

धर्म विशेष-धनतेरस के दिन करें ये काम, होंगे ये बड़े लाभ

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!