Advertisement
अपराधबाराबंकी जनपद

तीन अदद चोरी की बाइक के साथ,तीन शातिर वाहन चोरों को, नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 03 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिलें बरामद।*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में वाहन चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 961/19 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अर्जुन यादव पुत्र राम करन यादव निवासी देवीगंज थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी 2. शिवा यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी लक्ष्मनपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. करन मौर्या पुत्र शारदा मौर्या निवासी अमदहा थाना मसौली जनपद बाराबंकी हालपता दशहराबाग सम्राट समोसा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.10.2019 को समय लगभग 02.45 बजे नाका सतरिख थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल (अपाचे RTR नं0 UP 32 GK 7963, अपाचे नं0 UP41X8968, पल्सर नं0 UP 41 J 5770) बरामद किया गया। मु0अ0स0 961/19 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अपाचे RTR नं0 UP 32 GK 7963 की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी। अन्य 02 अदद मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 963/19 धारा 41/411/420 भादवि पंजीकृत किया गया।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-*
1. अर्जुन यादव पुत्र राम करन यादव निवासी देवीगंज थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
2. शिवा यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी लक्ष्मनपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. करन मौर्या पुत्र शारदा मौर्या निवासी अमदहा थाना मसौली जनपद बाराबंकी हालपता दशहराबाग सम्राट समोसा के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय :-*
आज दिनांक 23.10.2019 को समय लगभग 02.45 बजे, नाका सतरिख थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी विवरण :- *

03 अदद मोटर साइकिल (अपाचे RTR नं0 UP 32 GK 7963, अपाचे नं0 UP41X8968, पल्सर नं0 UP 41 J 5770)

Advertisement

*विशेष-*
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि अपाचे काले रंग की नं0 UP41X8968 को एक वर्ष पूर्व श्रीराम वाटिका गेस्टहाउस के पास से चुरायी थी तथा दूसरी मोटर साइकिल पल्सर रंग नीला नं0 UP 41 J 5770 को GIC स्कूल के आडीटोरियम ग्राउण्ड से चुराया था इस मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट हम तीनो ने मिलकर धोखा देने के लिये बदल दी थी तथा इस पल्सर मोटर साइकिल का रंग भी बदल दिया है।

*पुलिस टीम :-*
1.  धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी सिटी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 अवधेश सिंह यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 सुरेन्द्र यादव, का0 सौरभ कुशवाहा, का0 अर्जुन सोनकर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने,कोतवाली फतेहपुर और थाना मो.खाला का किया निरीक्षण,अभिलेखों का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश

Sayeed Pathan

पास्को एक्ट के आरोपी अभियुक्त को, संतकबीरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!