Advertisement
अन्यमहाराष्ट्रमुंबई

सुप्रीमकोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर, पुलिस ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

ठाणे :- अयोध्या मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी मानना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से रहना चाहिए। मालूम हो कि आने वाले अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस – पब्लिक के बीच बैठकों का दौर जारी है। ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या के बारे में आने वाला फैसले के संदर्भ में मुंब्रा पुलिस थाने के सीनियर पीआई के मार्गदर्शन में तथा दिवा पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत क्षीरसागर के नेतृत्व में दिवा पूर्व स्थित अवधूत हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों सहित समाजसेवियों के अलावा विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे। मधुकर कड़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कड़ ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में न लें।नहीं तो ऐसे लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।माननीय सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में आने वाला जो भी फैसला है। उसे सभी को मानना चाहिए। ऐसी अपील करते हुए कड़ ने शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील की है। इस दौरान गणेश भगत , एडवोकेट आदेश भगत, रोहिदास मुंडे, विनोद भगत, तुषार पाटील सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खारिज कर दिए एग्जिट पोल्स, ये दो सर्वे बनवा रहे हैं यूपी में समाजवादी सरकार

Sayeed Pathan

अगली महामारी से लड़ने के लिए दुनियां को रहना होगा तैयार-: विश्व स्वास्थ्य संगठन

Sayeed Pathan

जानिए यूपी के डीजीपी ने कल यानी 9 नवम्बर को अयोध्या मामले पर आने वाले संभावित फैसले पर प्रदेश वासियों से की ये अपील

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!