Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ, एक शातिर वाहन चोर को, हैदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में वाहन चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमेन्द्र प्रताप सिंह मय हैदरगढ़ पुलिस टीम को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति के चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति, रेलवे क्रासिंग चौबीसी के निकट कच्ची शराब के ठेका पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम ने रेलवे क्रासिंग के पास जाकर उन व्यक्तियों को पकड़ना चाहा तो एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाते हुए रेलवे पटरी की तरफ भाग गया। दूसरे व्यक्ति, जिसका नाम व पता अश्वनी कुमार दूबे उर्फ विश्यू पुत्र अनुरूप किशोर दूबे निवासी ग्राम इक्का ताजपुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये मोटर साइकिलें चोरी की है, अतएव दिनांक 20.11.2019 को समय करीब 4.30 बजे रेलवे क्रासिंग चौबीसी के निकट कच्ची शराब के ठेका से मय 02 अदद मोटर साइकिलें, होण्डा साइन बिना नम्बर प्लेट व प्लेटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के गिरफ्तार किया गया। बरामद दो अदद मोटर साइकिलों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 405/19 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
अश्वनी कुमार दूबे उर्फ विश्यू पुत्र अनुरूप किशोर दूबे निवासी ग्राम इक्का ताजपुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी।

Advertisement

*बरामदगी विवरण –*
1. मोटर साइकिल होण्डा साइन बिना नम्बर, चे0नं0 ME4JC732LF8001213 व इ0नं0 JC73E80002358
2. प्लेटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर, चे0नं0 MD2A18A77EPB28504 व इ0नं0 DZZPEB29048

*विशेष –*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ काफी दिन पहले जनपद लखनऊ में गोमती नगर के पास से चोरी किया था। उक्त सभी मोटर साइकिलें चोरी की है, जिनको आज बेचने के लिए जा रहे थे।

Advertisement

*पुलिस टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अवनीश कुमार सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 प्रमेन्द्र प्रताप सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 राजेश कुमार सिंह, का0 ध्रुवराज गौतम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
4. का0 मो0 नसीम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर पुलिस ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले, 05 Fake Army aspirants को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

“अन्न महोत्सव” पर संतकबीरनगर में बड़ा खेल, पढ़िए पूरी खबर

Sayeed Pathan

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!