Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

रेलवे की फर्जी साइट बनाकर नकली टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,3 गिरफ्तार

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती ।जिले की स्वाट टीम ने आज प्रातः भोर में फर्जी साफ्टवेयर तैयार कर रेलवे को भारी भरकम चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन  सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फ्राड करने वाले काफी साजोसामान बरामद किया है । स्वाट टीम प्रभारी इन्सपेक्टर राजेश मिश्र ने टीम के साथ आज प्रातः करीब चार बजे रेलवे स्टेशन  के निकट स्थित हनुमान मन्दिर के पास बिना नम्बर की ईको कार , एक लैपटॉप , कम्प्यूटर सीपीयू  , दो डेस्क टाॅप , छ: मोबाइल , तीन एटीएम , एक डायरी , पैन कार्ड , 74 ई टिकट , तीस पेज का टिकट सम्बन्धित स्टेटमेन्ट और तीन हजार एक सौ रुपये नगद बरामद करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया । 
  इस सम्बन्ध में पुरानी बस्ती थाने में अपराध सं0 – 330 / 19 पर भादवि की धारा 419 /420 / 467 / 468 / 471 , आई टी एक्ट की धारा 43 / 65 /66 /66 C / 66 D / 70 व रेलवे ऐक्ट की धारा 143 रेलवे एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस के अनुसार जालसाजों द्वारा अबैध साप्टवेयर तैयार कर असली के रुप में नकली ई – टिकट तैयार कर अधिक दाम पर बेचे जाने तथा IRCTC की ID व वाट्सप चैट के माध्यम से फर्जी टिकट निकालने का मामला सामने आया है । इस अभियान में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय और आरपीएफ के नरेन्द्र सिंह यादव भी शामिल रहे पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगोंं सन्नी राय उर्फ राजा भाई पुत्र रामजतन राय निवासी भूपगढ थाना गोला जनपद गोरखपुर हा0मु0 मकान नं0 LIG / B – 175 / 6 बुद्ध बिहार पार्ट सी तारा मंण्डल थाना रामगढ़़ताल जनपद गोरखपुर , सौरभ राय पुत्र भष्कर राय निवासी चांडी थाना गोला जनपद गोरखपुर , मोइन्नुल हक उर्फ लल्लू पुत्र सिराजुल्लहक निवासी पिकौरा दत्तुराय गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Advertisement

इस साईबर क्राइम में लिप्त दो अपराधियों अभय प्रताप सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिंह निवासी जेलरोड निकट किड्स जी स्कूल गोण्डा थाना कोतवाली जनपद गोण्डा एवं शमशेर आलम पुत्र निसार अहमद निवासी कोल्हुई गरीब थाना खोराडे जनपद गोण्डा की तलाश की जा रही है ।

Advertisement

Related posts

सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो के सम्बन्ध में, इटावा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चला अभियान, 02 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस (315 बोर) व 01 अदद अवैध चाकू के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

खड़ी ट्रक से टकराई PRV, एक सिपाही की मौत,दूसरा घायल

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!