Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबस्ती

कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी,भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद

बस्ती। जिले में  अवैध शराब  के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर  आबकारी टीम ने मंगलवार को  हरैया तहसील के परशुरामपुर क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर  छापेमारी की  जहां  मौके पर  कच्ची की  धधक रही  भठियाें को तोड़ा गया  30 कुंतल महुआ लहन  को टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
इंस्पेक्टर गिरिजेश कुमार ने बताया कि  जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह के  नेतृत्व में  मंगलवार  को आबकारी टीम के संजय शाही ,जयप्रकाश त्रिपाठी  व दीनानाथ वर्मा  की टीम ने कच्ची के तीन ठिकानों पर हरैया तहसील के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के  बेनी नगर ,डरवा तथा महेशपुर गांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब और लहन बरामद की गई। छापामार दस्तों ने शराब बनाने के उपकरण और भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर गिरिजेश कुमार  कहा कि यदि कहीं भी अवैध शराब का कारोबार हो रहा है तो उसकी विभाग को अवगत कराएं उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और  सभी के सहयोग से जिले से अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने लूट की घटना में वाछित 15000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

डीएम का औचक निरीक्षण-लापरवाही के लिए अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस ने अन्र्तजनपदीय गौ तस्कर गिरोह के 06 अभियुक्तों को, 21 जिन्दा गाय सहित गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!