Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशबस्ती

गन्ने और गेहूं का दाम दो,हर हाथ को काम दो-चंद्रमणि पांडेय

बस्ती ।
बुधवार को सूबे के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ”मोती सिंह”को ग्यापन सौंपते हुऐ समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि हमारे देश भारत विशेषकर उ.प्र.के गांवों का विकास बिना कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के अनुरूप किये बिना सम्भव नहीं है जिसमें गेंहूं गन्ना प्रमुख है किन्तु खेद का विषय है कि जहां आज तक गेंहूं का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत का दुगुना नहीं हो पाया वहीं तीन वर्षों में गन्ने का मूल्य महज 10रु प्रतिकुन्तल बढा है जिससे किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है ऐसे सरकार अपने चुनावी वादों का अनुपालन करते हुए गेंहूं गन्ना सहित समस्त कृषि उत्पादों का मूल्य शीघ्र बढाया जाय ताकि हर हाथ को काम मिले व देश की 70%कृषि आधारित आबादी किसानों नौजवानों को अच्छे दिनों का आभास करायें अन्यथा हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगामी 16दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को संकल्पित हैं प्रभारी मंत्री ने मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र आवश्यक पहल का आश्वासन दिया इस मौके पर विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, दीपक तिवारी, शिवम् तिवारी, राजेश चौधरी,महेन्द्र चौहान, गजेन्द्र तिवारी, अरविंद गौड,सुरविन्द शर्मा, उमानाथ द्विवेदी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रो.अजय कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं एवं अविभावकों को कोरोना वायरस से बचने के लिए किया जागरूक, एवं मलिन बस्ती में बांटे खाद्य-पदार्थ

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा, मगहर महोत्सव आयोजन के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया जायजा

Sayeed Pathan

चलो बुलावा आया है, जरा बाद में बुलाया है!– (व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा)

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!