Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी जनपद

पुलिस मुठभेड़ में,तीन अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ,तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

बाराबंकी ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के नेतृत्व में उ0नि0 हर्दोष सिंह व उ0नि0 बीरेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस फोर्स एवं स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0  हरिश्चन्द्र यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 13.12.2019 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. अजीत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी सूखी बाजगढ थाना जामो जनपद अमेठी, 2. दिलीप पाण्डेय पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद पाण्डेय निवासी पूरे मन्नन मिश्र थाना जामो जनपद अमेठी, 3. बृजनाथ उर्फ बिरजू पुत्र रामकृपाल निवासी रामगंज मजरे सूखी बाजगढ थाना जामो जनपद अमेठी को समय 21.20 बजे थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत वैशपुर तिराहे से भानमऊ रोड पर मेराज की दुकान के पास से साहसिक पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार नं0 UP 35 AP 2262 KWID स्लेटी रंग, 03 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद मोबाइल, एक अदद घड़ी FSTRACK व जामातलाशी 700/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 415/19 धारा 307/34 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 416/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम अजीत सिंह, मु0अ0सं0 417/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम दिलीप पाण्डेय, मु0अ0सं0 418/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम बृजनाथ उर्फ बिरजू पंजीकृत किया गया।

Advertisement

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अजीत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी सूखी बाजगढ थाना जामो जनपद अमेठी।
2. दिलीप पाण्डेय पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद पाण्डेय निवासी पूरे मन्नन मिश्र थाना जामो अमेठी।
3. बृजनाथ उर्फ बिरजू पुत्र रामकृपाल निवासी रामगंज मजरे सूखी बाजगढ थाना जामो अमेठी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 13.12.2019 समय 21.20 बजे वैशपुर तिराहा से भानमऊ रोड पर मेराज की दुकान के पास थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*बरामदगी-*
1. कार नं0 UP35AP 2262 KWID स्लेटी रंग (घटना में प्रयुक्त)
2. तीन अदद तमंचा 315 बोर 3. तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर 5. एक अदद मोबाइल रेडमी
6. एक अदद मोबाइल ओप्पो-ए57 7. एक अदद घड़ी FSTRACK
8. एक अदद मोबाइल सैमसंग 9. जामातलाशी 700/-रुपये।

*पंजीकृत मुकदमा-*
1. मु0अ0सं0 415/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 416/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 417/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 418/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0  हरिश्चन्द्र यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0  हर्दोष सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0  बीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. हे.का. राकेश राय, का. जीवा भारती थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. का. दिलीप यादव, का. फैयाज अहमद थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
7. का. सुनील यादव, का. जुनैद अहमद, का. आदिल हाशमी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

बैंक और कैश वैन की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल,

Sayeed Pathan

एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन व अवैध असलहा/कारतूस बरामद

Sayeed Pathan

पहाडपुरा के तालाब में मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!