Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, रोकथाम के लिए कोतवाल और यातायात प्रभारी ने संभाला मोर्चा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Vreath Analyser के द्वारा वाहन चालकों को चेक किया

संतकबीनगर । आये दिन शराब पीकर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं में बृद्धि एक बड़ा कारण बन रही है इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संतकबीनगर पुलिस ने नई तकनीक से मंगलवार को खलीलाबाद के मेहदावल बाइपास पर स्पेशल वाहन/चालक चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Vreath Analyser के द्वारा वाहन चालकों को चेक किया गया ।

Advertisement

आपको बतादे की दुर्घटनाओं में बृद्धि शराब पीकर वाहन चलाना एक महत्वपूर्ण कारण सामने आ रहा है,जिसको देखते हुए संतकबीनगर पुलिस विभाग को यह जिम्मेदारी मिली है कि रात में वाहन चालकों को चेक किया जाय कि वाहन चालक कहीं शराब का सेवन तो नहीँ किया है,

Advertisement

इसी को मद्देनजर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने अपनी यातायात टीम के सहयोग से खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास पर मंगलवार 31 दिसंबर 2019 रात 8 30 से एक घंटे चेकिंग अभियान चलाया,इस दौरान यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने खुद ही वाहन चालकों को Vreath Analyser डिवाइस के द्वारा चेक किया लेकिन खबर लिखे जाने तक इस दौरान कोई भी वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते नहीं मिला
अब देखना यह है कि इस सिस्टम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कितना अंकुश/रोकथाम हो सकती है ये तो अभी भविष्य के गर्भ में है ।
इस दौरान HC भोला प्रसाद, कृष्णा नंद पांडेय,सुरेंद्र प्रसाद,अजय यादव का विशेष सहयोग रहा ।

Advertisement

Related posts

उदासीन आश्रम के विभिन्न केंद्रों पर मनाया जाएगा गुरु पर्व महोत्सव-: महंत उमाशंकर दास

Sayeed Pathan

सावधान-: बिना डिग्री-डिप्लोमा और बिना पंजीकरण के, अस्पताल/मेडिकल स्टोर/डिस्पेंसरी का संचालन करने वालों की खैर नहीं, ऐसे लोगों के बारे में आम नागरिक, इस फोन नम्बर पर दें सूचना:: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही घायल

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!