Advertisement
अन्य

कोतवाली नगर पुलिस ने 24 अदद गोवंश व 01 अदद कन्टेनर बरामद कर, सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बाराबंकी ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तस्करों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर  धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में थाना कोतवालीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.2019 को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-1103/19 धारा-3/8 गो0वध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित 18 अदद जीवित गोवंश, 06 अदद मृत गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद कन्टेनर यूपी 93 बीटी 7229 बरामद कर सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण 1. मो0 मुस्लिम हुसैन पुत्र असगर अली निवासी मालपुर पाकवाड़ा थाना असमौली जिला सम्भल 2. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर) 3. सलमान पुत्र फैयाज अहमद निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर) 4. आस मोहम्मद पुत्र शमशाद निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर) को दिनांक 31.12.2019 को जिला अस्पताल बाराबंकी से समय 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. मो0 मुस्लिम हुसैन पुत्र असगर अली निवासी मालपुर पाकवाड़ा थाना असमौली जिला सम्भल
2. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर) 3. सलमान पुत्र फैयाज अहमद निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर)
4. आस मोहम्मद पुत्र शमशाद निवासी वावन खेड़ी थाना हसनपुर जिला अमरोहा (ज्योतिबाफुल्ल्याईनगर)

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक-31.12.2019 को समय 17.05 बजे जिला अस्पताल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 18 अदद जीवित गोवंश
2. 06 अदद मृत गोवंश
3. 01 अदद कन्टेनर यूपी 93 बीटी 7229

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर श्री धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार दीक्षित थाना कोतवालीनगर जनपद बाराबंकी।
3. का0 सावन कुंमार थाना कोतवालीनगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 बलबीर यादव थाना कोतवालीनगर जनपद बाराबंकी।
5. रि0का0 विकास राठी थाना कोतवालीनगर जनपद बाराबंकी।

Advertisement

Related posts

धान की फसल को कीट से बचाने के लिए,कीट नाशक का ऐसे करें इस्तेमाल– जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगी गुरुजी की परीक्षा, फेल हए तो होगी कार्यवाही

Sayeed Pathan

क्या कहती है आपकी राशि,जानिए ज्योतिष पंडित अतुल शास्त्री जी से

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!