Advertisement
अन्यउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़संतकबीरनगर

यह संविधान अपना है, गंगा-जमुनी तहजीब इसकी आत्मा है-: विनय कुमार चतुर्वेदी

संत कबीर नगर – राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टार और नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर किसी भी प्रकार से किसी के बहकावे मे न आवे यह देश अपना है यह संविधान अपना है । गंगा – जमुनी तहजीब इसकी आत्मा है यह हमे नही भूलना चाहिए । गंगा – जमुनी तहजीब को बनाये रखना हर किसी का नैतिक कर्त्तव्य है किसी भी प्रकार से एन आर सी और सी ए ए से हमे या हमारे नागरिकता को कोई नुकसान नही है और न ही इससे होने वाला है । उक्त बाते प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने कही ।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो मे हर सम्भव मदद और सेवा मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरवाल मे बन रहे मस्जिद मे आर्थिक सहयोग दिया और नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय रजिस्टार की विस्तृत जानकारी दी ।

इस दौरान ग्राम कसरवल के प्रधान अमजद हुसैन खान ने कहा कि प्रभादेवी ग्रूप के संरक्षक  विनय कुमार चतुर्वेदी बहुत ही नेकदिल इन्सान है उस अल्लाह का लाख – लाख शुक्र है जो ऐसे नेक दिल इन्सान की खिदमत करने का मौका दिया । श्री चतुर्वेदी के प्रति गांव वालो का असीम प्रेम देख श्री खान ने हाथ जोड़कर पुनः आने का निवेदन किया । इसी क्रम मे विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत ब्यारा मे मस्जिद को आर्थिक सहयोग दिया । इस दौरान प्रभा ग्रूप के चैनल मैनेजर रितेष त्रिपाठी शेरा व ग्रामवासी हाफिज बदरे आलम मोहम्मद नईम सेराज अहमद सरफुद्दीन अली अमर बिस्मिल्लाह जब्बार बदरे आलम साबिर अख्तर पप्पू खान हुसेन सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

Advertisement

के के मिश्रा / हरीश सिंह की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

मीडिया द्वारा “बस डिपो एवं शुगर मिल” का सवाल किया गया, तो उपमुख्यमंत्री ने घुमा फिराकर दिया जवाब

Sayeed Pathan

बिजनौर के झालू में विभिन्न मांगों को लेकर, भाकियू का धरना जारी,आस-पास के ग्रामीण भी धरने में हुए शामिल

Sayeed Pathan

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे वाँछित अभियुक्त को “बखिरा संतकबीरनगर पुलिस” ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!