Advertisement
उत्तर प्रदेशबस्ती

धूमधाम से मनाया गया, विधायक सुरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय उर्फ कोट का जन्म शताब्दी वर्ष

बस्ती ।
हरैया — हरैया कसबा के जगदीश धर्म शाला मे आयोजित पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय उर्फ कोट के जन्म शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद त्रिपाठी साहित्यकार एव लेखक के मौजूद लोगो द्वारा स्वर्गीय कोट साहब के चित्र पर माल्यार्पण एव श्रद्धासुमन अर्पित कर किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहित्यकार लेखक हनुमान प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कोट साहब का जन्म भारतीय इतिहास के सबसे क्रान्तिकारी समय मे 20नवमबर 1919 मे हुआ जो कांग्रेस के सहयोग से आसहयोगी बनने का समय था साथ ही साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय आन्दोलन को जन आनदोलन मे परिवर्तन का समय था 1942 मे स्वर्गीय पाण्डेय गाधी जी के अन्तिम आन्दोलन भारत छोडो आन्दोलन 1942 मे जुडकर देश की स्वतंत्रता मे सक्रिय हुए थे और स्वतंत्रता के पश्चात उन्होंने 1952 के पहले आम चुनाव मे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे विधान सभा का चुनाव लडे परन्तु वे असफल रहे और कुछ समय बाद हरैया विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडे और विजय प्राप्त किया और चार चार बार हरैया से विधान सभा सदस्य रहे स्वर्गीय पानडे अपने समय मे हरैया की सबसे बडी समस्या बाढ जो सरजू नदी और मनोरमा से बुरी तरह प्रभावित रहा बाढ से लोगो को मुक्ति दिलाने के लिए बंधो का निर्माण कराया साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र मे सामाजिक समरसता को जीवन पर्यन्त बनाये रखे यह सायद उनके बड़प्पन और उनके महान राजनीतिज्ञो के सम्पर्क का प्रभाव था आगे उस परम्परा को उनकी पीडियो मे आज भी परिलक्षित हो रहा है आज लोगो को उनके ही महान बिचारो से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए, इसके पूर्व पूर्व विधायक कोट साहब के जीवन परिचय राज नैतिक यात्रा तथा क्षेत्र मे किये गये विकास कार्यो से सम्बन्धित पुस्तक का विमोचन भी किया गया इसके पूर्व कार्यक्रम को डा रामनरेश सिंह मंजुल, धिरौली बाबू के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व प्रमुख देवधर वैघ, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिह, भाजपा नेता अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख त्रेमबक नाथ पाठक, ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गणेश पानडे, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, रामजियावन, काग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अकुर वर्मा ,सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दया शंकर मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष कुवर ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख बिजय बहादुर सिंह, पूर्वांचल बोर्ड परिषद सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, गंगाधर द्रिवेदी, विपिन राय, देवी प्रसाद पांडे, राणा प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेम शंकर द्रिवेदी, कर्नल एके सिंह, साउघाट ब्लाक प्रमुख तिवारी जी ,डा शीला शर्मा, बाबूराम सिंह, वार के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, राकेश सिह सहित अन्य लोगो ने अपना अपना बिचार रखा और कोट साहब के द्वारा किए गए कार्यो का बखान किया कार्यक्रम के अत मे आये हुए अतिथियो के प्रति वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय उर्फ बब्लू भईया ने लोगो का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया कार्यक्रम मे मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, विपुल पाण्डेय, उदयभान द्रिवेदी सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल बस्ती में मनाई जाएगी, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती-: राधेश्याम चौधरी

Sayeed Pathan

गोरखपुर कोरोना:: जिम्मेदारों की लापरवाही से ,30 घंटे तक घूमता रहा कोरोना पॉज़िटिव युवक,सैकड़ो लोगों के संक्रमित होने की आशंका

Sayeed Pathan

आल इंडिया मुस्लिम पर्सन-लॉ बोर्ड,दायर करेगा पुनर्विचार याचिका

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!