Advertisement
दिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

इस मैसेज ने किसानों की बढ़ाई मुशीबत,क्योकि खेतों में खड़ी है फसल

नई दिल्ली. कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) में रजिस्टर्ड किसानों के पास एक मैसेज गया है. इसने अन्नदाताओं में बेचैनी और बढ़ा दी है. इसमें कहा गया है कि कटाई, मड़ाई एवं बुवाई की स्थिति में पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ न लगने दी जाए. जानकारों का कहना है कि इससे किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है. हालांकि यह एडवाइजरी कोरोना वायरस (Coronavirus) से किसानों की सुरक्षा के लिए है. मैसेज में कहा गया है कि खेत में काम करते समय आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी है. मुंह पर मास्क रखना है. हाथों को समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना है. किसी भी समस्या के लिए जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क करना है.

इस समय गांवों में कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस कार्रवाई के खौफ से खेतों में काम करने वाले श्रमिकों की कमी हो गई है. इसलिए फसल काटने में देरी हो रही है. ज्यादातर जगहों पर फसल अभी खेतों में खड़ी है. किसानों (Farmers) को आशंका है कि अगर फसल कटने में देरी के बीच बारिश हो गई या आंधी आ गई तो उन्हें भारी नुकसान होगा. गेहूं का रंग बदल जाएगा. सरसों निकालने में हुई देरी से उसके काफी दाने पहले ही खेतों में गिर गए हैं. इससे वे पहले ही घाटे में हैं.

Advertisement

हालांकि, सरकार ने किसानों की मजबूरी समझते हुए कृषि से जुड़ी गतिविधियों को लॉकडाउन से छूट दी है. फसल कटाई के लिए खेतों में मशीन ले जाने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा सरकार ने मंडियों और खरीद एजेंसियों को भी लॉकडाउन में छूट दी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, कृषि श्रमिकों, उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों की विनिर्माण एवं पैकेजिंग करने वाली इकाइयों को भी लॉकडाउन से छूट है.

Advertisement

 

Sabhar news18

Advertisement

Related posts

दिल्ली में आतंकी हमले की बड़ी साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

गृहमंत्री के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आई कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को,लॉक डाउन संबंधित निर्देश या स्पष्टीकरण जारी करने पर लगी रोक

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!