Advertisement
जीवन शैलीटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

तंबाकू उत्पादों पर सरकार का प्रतिबंध,,कोरोना से बचाव के लिए सराहनीय कदम-: एसीएफ

रांची । कोरोना महामारी के चलते झारखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा बुधवार से पूरे राज्य में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों व सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जोकि सरकार का सराहनीय कदम है। इसके सकारात्मक परिणाम आंएगे।
अल्लामेलू चेरीटेबल फाउंडेशन (टाटा ट्रस्ट) और संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) ने राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए बयान जारी कर कहा कि देशभर में प्रतिवर्ष करीब 13 लाख लेाग इसके सेवन से होने वाली बीमारियेां से बैमौत मरते है और झारख्ंड में हर साल 35000 लोगों की मृत्यु होती है। जेाकि हम सभी के लिए चिंताजनक है।

वंही इससे होने वाली बीमारियेां पर तंबाकू व अन्य उत्पादेां से होने वाले राजस्व का बड़ा हिस्सा इस पर खर्च होता है। सिगरेट व बीड़ी के बट से व गुटखे के कागज व थूकने से जमीन पर गंदगी फैलती है, जिससे संक्रमण व बीमारियों का खतरा बढ़ता है। साथ ही उसकी साफ सफाई पर भी बहुत खर्चा होता है।
कोरोना महामारी में ये सभी उत्पाद खासतौर पर चबाने वाले तंबाकू उत्पाद बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। इससे संक्रमण की संभावना अधिक है।
अल्लामेलू चेरीटेबल फाउंडेशन (टाटा ट्रस्ट) के नीरज कौशिक ने बताया कि तंबाकू का उपयोग शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है। युवाओं में तंबाकू उत्पादों के सेवन की शुरूआत को रोकना अब तक तंबाकू की महामारी को रोकने का सबसे अच्छा समाधान और उपाय है। उन्होंने कहा पदार्थेां की रोकथाम इलाज से बेहतर है।
कौशिक ने बताया कि झारखंड में 88 लाख लोग (38.9 प्रतिशत) किसी न किसी रुप में तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों का उपभोग करते है। इसके साथ ही यंहा पर 147 बच्चे प्रतिदिन तंबाकू का सेवन शुरू करते हैं। जिसमें 11.1 प्रतिशत स्मोकिंग,35.4 स्मोकलेस का उपभोग करते है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश केा प्रदेश के सभी जिलों में प्रभावी तरीके से लागू कराया जाना चाहिए,ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
नीरज कोशिक
9661404336

Related posts

UP कांग्रेस से राजबब्बर की हो सकती है विदाई, मिल सकते हैं दो प्रदेश अध्यक्ष

Mission Sandesh

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा जांच, ट्रेसिंग और इलाज पर ध्यान करें केंद्रित

Sayeed Pathan

जीवनसाथी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना मानसिक क्रूरता के समान:: सुप्रीम कोर्ट

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!