Advertisement
अपराधउत्तर प्रदेश

इटावा पुलिस ने 200 ली0 अवैध कच्ची शराब व 03 वाहन सहित 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

इटावा । जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तो को 200 ली0 अवैध कच्ची शराब एवं 03 वाहन सहित किया गिरफ्तार ।

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण*-
दिनाँक 25/26.04.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा भरथना ओवर ब्रिज पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना बकेवर के ग्राम कोठी शेरपुर मे अवैध रुप से शराब बनायी जा रही है । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान विपिन प्रताप सिहं निवासी कोठी शेरपुर पहुची एवं दबिश देकर चार युवक व एक युवती को कुल 200 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध कच्ची शराब के संबंध मे पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग कच्ची शराब का निर्माण कर खाली क्वार्टरों में भरकर फर्जी रैपर व बार कोड लगाकर बिक्री हेतु अन्य स्थानों पर ले जाते है । पुलिस टीम द्वारा 01 स्कार्पियो व 01 स्कूटी व 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया जिनके द्वारा शराब का परिवहन किया जाता था |

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बकेवर पर मु0अ0स0 199/2020 धारा 60(1)क /72 आबाकरी अधि0 व 272/420/467/468/471/120 B भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है |

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. कोहिनूर पुत्र नसीब निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
2. प्रबल प्रताप पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
3. सूर्य प्रकाश पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
4. नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 सिद्ध गोपाल नि0 कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
5. मंजू लता पत्नी विपिन प्रताप सिंह निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा |

Advertisement

*बरामदगी*-
1-200 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब
2- 40 खाली क्वार्टर
3-16 भरे क्वार्टर
4- 15 किलो ग्राम यूरिया खाद
5- स्कोर्पियो कार नं0 HR70A 2046
6- स्कूटी हीरो मास्ट्रो रंग सिल्वर नं0 HR51AX 3074
7- मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0 UP85T 2214

*पुलिस टीम* –  बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम ।

Advertisement

*सोशल मीडिया सेल*

Advertisement

Related posts

उमेश हत्याकांड के आरोपी माफिया, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या.

Sayeed Pathan

एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ साधू गिरफ्तार

Sayeed Pathan

दो दिवसीय उद्यम समागम में स्काउट गाइड के योगदान को, सांसद और डीएम ने सराहा

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!