Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

मूल्यांकन केंद HRIC में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे शिक्षक विधायक,,व्यवस्था और नियमों पालन करते देख हुए खुश और की प्रशंसा

खलीलाबाद संतकबीरनगरजनपद में चल रहे मूल्यांकन में रत शिक्षकों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी और अनुकूल क्षेम पूंछने पहुँचे शिक्षक विधायक श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में विधायक ने अधिवक्ताओं से रूबरू होते हुए व्यवस्था की अवलोकन किया और अध्यापकों से निवेदन किया कि आप सब अपने लिए। सुरक्षित रखते हुए मुखौटे पहनकर और हाथों को हर 2 घण्टे बाद साबुन से धोते हुए मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन करें क्योंकि इस महामारी का कोई इलाज नहीं है सिर्फ आपकी सजगता ही आपको रह सकती है।

Advertisement

विधायक ने हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में उपलब्ध सुविधाओं से काफी प्रभावित हुए सभी शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क लगाकर मूल्यांकन कार्य करते पाए गए
मूल्यांकन कार्य तथा साफ सफाई एवं व्यवस्था का उन्होंने काफी प्रशंसा किया।
हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में आज 21276 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ 56 प्रधान परीक्षक 392 परीक्षक उपस्थित रहे, अभी शेष बची 81775 कॉपियों का मूल्यांकन हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज में होना है।

Advertisement

शिक्षक विधायक का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री हरबक्स सिंह, महामंत्री श्री अवध नरेश मिश्र और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह ने माला पहना कर किया। अध्यापकों का दोस्ताना क्षेम पूछने जनपद में आगमन से आह्लादित श्री द्विजेन्द्र बहादुर सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र नाथ चौबे, श्री रविप्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, श्री अरुण कुमार ओझा, बिनोद गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रकट हुआ।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

उजाला फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों में बांटी गई खाद्य सामग्री

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ ने फीता काटकर “यातायात माह नवंबर” का किया शुभारंभ, यातायात पुलिस को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना

Sayeed Pathan

बखिरा थाना अंतर्गत दुर्गजोत निवासी को NDPS एक्ट के तहत, एक वर्ष की सजा 5000 रुपये का जुर्माना

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!