Advertisement
टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जन धन एकाउंट::इसमे खता धारकों को मिलते हैं कई लाभ,जानिए क्या आप भी खुलवा सकते हैं ये एकाउंट या नहीं

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सीधा मदद उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने योग्य पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर शुरू कर देगी। सरकार किसान सम्मान निधि (पीएम किसान), रसोई गैस सब्सिडी, वृद्धावस्था पेंशन, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी राशि सीधे योग्य लाभार्थियों के खातों में हस्तक्षेप करेगी। ऐसे में बैंक खाते और विशेष रूप से देश की ग्रामीण आबादी के पास बैंक खाता होना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण योजना है। देश में इस समय 38.57 करोड़ लोगों के पास जनधन खाता हैं

कोरोना संकट के इस मुश्किल दौर में भी सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत महिला जनधन खाताधारकों को तीन महीने तक 500-500 रुपये की सीधी मदद भेजने की घोषणा सरकार ने मार्च, 2020 में की थी। इसकी दो किस्ट अब तक पात्र लाभार्थियों के खाते में पहुंच जा चुकी है।

Advertisement

आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने की पात्रता क्या है:

कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता है। हालाँकि, आवेदक की आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक 10 साल से अधिक आयु का पात्र भारतीय नागरिक किसी भी बैंक की शाखा में जाकर या बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट या बैंक मित्र के जरिए खाता खुलवा सकता है।
(यह भी पढ़ें: LIC ने कियाच की संशोधित प्रधान मंत्री वंदना योजना, जानिए इस पेंशन कोकीम में कितनी अहमियत मिलेगी)

Advertisement

आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत किस प्रकार के लाभ मिलते हैं:

1. मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं

Advertisement

2. जमा राशि पर ब्याज

3. दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा

Advertisement

4. कार्ड

5. इस स्कीम के तहत 30,000 रुपये का लाइफ कवर मिलता है। खाताधारकों की मृत्यु होने के बाद आवश्यक पात्रता शर्तों की पूर्ति करने पर यह राशि नॉमिनी को मिलती है।

Advertisement

6. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा इन खातों में मिलता है।

7. विभिन्न शर्तों को पूरा करने पर 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है।

Advertisement

 

स्रोत जे.एन.एन.

Advertisement

Related posts

सरवन हत्या कांड का खुलासा,,पत्नी ही निकली हत्यारिन, संतोष के सहयोग से की थी हत्या-बाराबंकी पुलिस

Sayeed Pathan

ABG शिपयार्ड ने देश के 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ की चूना, CBI ने दर्ज किया केस

Sayeed Pathan

घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर,15 साल की लड़की एक हफ़्ते में गुरुग्राम से पहुँची बिहार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!