Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को दी क्लीन चिट ! राजनीति की दलदल से निकला ग्राम बन्नी-पैड़ी !

  • ग्राम बन्नी,पैड़ी के विकास पर रोक हटी विनाश पर विकास की जीत।

संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां ब्लाक में ग्राम पंचायत बन्नी पैड़ी में चली आ रही विनाश कारी सोच से विकास कार्यो को रोक रखने वाली राजनीति और चली आ रही पुरानी चुनावी रंजिश का पुराना अध्याय आज खत्म हो गया। राजनीति पर गांव के विकास पर सवाल उठने वाली आवाजें आज रुक गई ग्राम बन्नी,पैड़ी, की जिम्मेदारी गांव के युवा ग्राम प्रधान जुनैद अहमद के कंधों पर ग्राम वासियों ने 2015 में रखी जो शुरू से ही विवादों के घेरे में बनी रही, कभी गांव के विकास को विपक्षियों ने ग्राम प्रधान को नाबालीग कहकर रोका, तो कभी कराये गये कार्यो को डबल भुगतान दिखाकर रोका गया परंतु आरोप-प्रत्यारोप पर लगाम तब लगी, ग्राम प्रधान ने सहायक विकास अधिकारी को अपने स्पष्टीकरण में बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 से ही विपक्षियों ने हमारे द्वारा कराए हुए कार्यों पर संदेह जताया परन्तु हमारे कार्यभार ग्रहण करने पूर्व से ही ग्राम पंचायत के खाते पर रोक लगी थी जिससे मेरे कार्यकाल में कोई वित्तीय कार्य संचालित नहीं किया गया है

इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने मार्च 2020 तक तैनात ग्राम सचिवों की जांच आख्या को ध्यान में रखकर और ग्राम प्रधान द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने में देरी के कारण उन्हें दोषी समझकर 16 मार्च 2020 को जुनैद अहमद ग्राम प्रधान बन्नी, पैड़ी, के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों पर रोक लगते हुये अंतिम जांच के लिए परियोजना निदेशक ,जिला ग्राम विकास अभिकरण संतकबीरनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया, जांच अधिकारियों ने 23 मई 2020 को कार्यालय में अपनी जांच आख्या प्रस्तुत कर ग्राम प्रधान द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद साबित कर निर्दोष बताकर पुनः बहाली की आख्या जिला अधिकारी रवीश गुप्ता के सामने प्रस्तुत की गई जिससे ग्राम प्रधान जुनैद अहमद को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर बहाल कर दिया गया और गांव के विकास की डोर पुनः जुनैद अहमद के कंधों पर दे दी गई।

Advertisement

ज़िलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गांव की बहाली में क्लीन चिट देकर राजनीति में फंसे ग्राम बन्नी,पैड़ी को पुनः नया जीवन प्रदान किया है वहीं इस मामले पर ग्राम प्रधान जुनैद अहमद का कहना है गांव पर एक तरफा विनाष की सोच रखने वाले विपक्ष के लोगों ने गांव के विकास को निरंतर रोक रखा था जिससे हमारा गांव 3 सालों में 30 साल पिछड़ गया आज जिलाधिकारी और जांच अधिकारीयो ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है। उसपर खरा उतरने की कोसिस करुगा, जब तक हमारा कार्यकाल रहेगा गांव का विकास रुकने नही पायेगा।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने शबीहा खातून पत्नी अफसर यू.अहमद को 313 विधानसभा खलीलाबाद से बनाया प्रत्याशी

Sayeed Pathan

गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत, बघौली ब्लॉक के ग्राम फेउसी में ग्राम चौपाल का हुआ अयोजन, समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण

Sayeed Pathan

नाथनगर ब्लॉक के ग्राम शनिचरा बाबू से नवनिर्वाचित प्रधान मुन्नी सिंह के प्रतिनिधि अजीत सिंह ने मतदाताओं का जताया आभार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!