Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गाइडलाइन के मद्देनजर धार्मिक स्थलों का लिया जायज़ा

संतकबीरनगर । शासन द्वारा 08 जून 2020 से धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई है,उसी के पालनार्थ आज जिले के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने जनपद मुख्यालय के धार्मिक स्थलों का जायज़ा लिया ।


शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश के तहत मंदिरों और मस्जिदों में पाँच-पाँच लोगो को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है,जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके ।
इसी के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद मुख्यालय के समय माता मंदिर और नूर मस्जिद आदि पर जाकर शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन संबंधित जायज़ा लिया,और मंदिर के पुजारियों और मस्जिद के इमाम से बातचीत की और कहा कि शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने आदि की जिम्मेदारी आप लोगों की और हम सब की है । जिलाधिकारी ने कहा सतर्कता ही कोरोना महामारी को रोकने में कामयाबी दिला सकती है।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर: थाना दुधारा पुलिस ने 1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, उल्लंघन करने पर दो साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान

Sayeed Pathan

राजनैतिक लोगों से संबंध रखने वालों से तंग आकर,गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!